अमृत भारत योजना के तहत जमालपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य तेजी पर

महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना पूरे देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  मालदा डिवीजन (बिहार)।   महत्वाकांक्षी अमृत भारत योजना पूरे देश में बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रही है। विशेष रूप से यह जमालपुर स्टेशन में एक अत्याधुनिक व्यावसायिक भवन के निर्माण को शक्ति प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें :जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज प्रखंड स्तरीय युवा राजद के दोबारा मनोनित हुए युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

यह परियोजना वर्तमान में पूरे जोरों पर है। इसमें उल्लेखनीय प्रगति देखी गई है। जो स्थानीय परिदृश्य को बदलने का वादा करती है। आधुनिकता एवं कार्य क्षमता पर पहली नजर के साथ जमालपुर में व्यावसायिक भवन का निर्माण निर्णायक चरण में पहुंच गया है। अमृत भारतीय योजना के तहत 10 करोड रुपए की लागत से जमालपुर रेलवे स्टेशन पर सॉफ्ट अपग्रेडेशन और पुनर्वकास कार्य एक व्यापक और परिवर्तनकारी परियोजना है। जिसका उद्देश्य पूरे स्टेशन के बुनियादी ढांचे को आधुनिक बनाना और बढ़ाना है। व्यवसायिक भवन का कार्य तेजी से प्रगति पर है। वाणिज्य भवन के लिए प्लिंथ स्तर तक कलम कास्टिंग का काम पूरा हो गया है। पे एंड यूज शौचालय के लिए नींव की खुदाई का कार्य प्रगति पर है। प्लिंथ भीम तक का काम पूरा हो चुका है। पार्किंग क्षेत्र कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें : जिला राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आज प्रखंड स्तरीय युवा राजद के दोबारा मनोनित हुए युवा जिलाध्यक्ष का स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया