“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम 129 बीएसएफ की सुर्यचक्र बटालियन द्वारा विभिन्न स्थान पर किया गया
बटालियन के इंस्पेक्टर राहुल के द्वारा केंद्र सरकार का "मेरी माटी मेरा देश" यह कार्यक्रम चलाया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार (बिहार)। “मेरी माटी मेरी देश” 129 बीएसएफ की सूर्य चक्र बटालियन द्वारा खकराबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया। 129 नंबर बटालियन के इंस्पेक्टर राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा “मेरी माटी मेरा देश” यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कि हम अपने देश और अपनी मिट्टी की एकता के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर “गाँधी के संग, प्रेम के रंग” कार्यक्रम का आयोजन
हमारे पास जो मिट्टी है ।वही हमारे लिए सब कुछ है। ऊपर दिए गए निर्देशों के अनुसार हम इस मिट्टी को विभिन्न गलियों सहित विभिन्न स्थानों से एकत्र कर रहे हैं। जिसे दिल्ली भेजा जाएगा। हम यह कहते हुए गर्व महसूस कर सकते हैं, कि जो कुछ भी इस मिट्टी से बना है। वह हमारी गली से है या जो कुछ भी हमारा अपनी मिट्टी से बना है। यह कार्यक्रम हमने सीमाओं पर और अलग-अलग स्मारकों पर किए हैं। इसके अलावा यह कार्यक्रम पूरे भारत में अलग-अलग जगह पर किया जा रहा है। आज यह मिट्टी कूचबिहार के खगराबाड़ी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से एकत्र की जा रही है। बोलते हैं यह एक संकेत और संदेश है कि हम सब देश के लिए अपनी जान दे सकते हैं। कि हमारा देश हमारे मिट्टी हमारी धरती हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर “गाँधी के संग, प्रेम के रंग” कार्यक्रम का आयोजन