अपहरण के मामले में कसया ब्लॉक प्रमुख के पति और देवर गिरफ्तार
पुलिस की दबिश से हिरन्नापुर गांव में अफरा-तफरी मच गई।
मनीष ठाकुराई ,जिला क्राइम रिपोर्टर : पकवा इनार/कसया /कुशीनगर। लखनऊ के युवक का अपहरण कर 61 लाख रुपये फिरौती मांगने के आरोप में गोमतीनगर और लखनऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को कसया ब्लॉक प्रमुख के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया। अपहृत युवक को भी पुलिस ने मुक्त करा लिया। वह आरोपी के घर हिरन्नापुर में ही मिला। सपा ब्लॉक प्रमुख का पति कसया पीडब्लूडी कार्यालय में मेट है। दोनों आरोपियों को पुलिस लेकर लखनऊ चली गई। पुलिस की दबिश से हिरन्नापुर गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सीओ कुंदन सिंह ने बताया कि गोमतीनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण कर फिरौती मांगने का केस दर्ज है। लखनऊ क्राइम ब्रांच व गोमतीनगर थाने की पुलिस ने फिरौती मांगने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेस करते हुए कुशीनगर पहुंची थी। ब्लाॅक प्रमुख के पति और उनके भाई को गिरफ्तार कर लखनऊ ले गई है।
यह भी पढ़ें :परम रामभक्त हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 500 वर्षों बाद अयोध्या में बनवाया रामलला का भव्य मंदिर: सीएम योगी