अन्तर्राज्जीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

अन्तर्राज्जीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश, बिना नम्बर प्लेट के डम्फर वाहन से उसके ढाले में चोरी से छिपा कर ले जा रहे कुल 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (वाहन सहित कुल कीमत लगभग 22 लाख रूपये) के साथ 02 शराब तस्कर गिरफ्तार

मनीष ठकुराई, क्राइम रिपोर्टर : कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक प्रताप अजेय के कुशल नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन के विरुध्द अभियान चलाया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर थाना तमकुही राज का किया आकस्मिक निरीक्षण दिए गए आवश्यक निर्देश

अभियान के क्रम में दिनांक 07.08.2024 को थाना कोतवाली पड़रौना पुलिस द्वारा मुखबीर की सूचना पर बस स्टेशन होटल श्याम इन के पास से एक डम्फर गाड़ी बिना नम्बर की जिसमें चोरी छिपे अवैध अंग्रेजी शराब को बिहार के लिए तस्करी कर ले जाये जा रहे डम्फर मे 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (71 पेटी ऑफिसर च्वाइस, 46 पेटी 8पीएम,08 पेटी बैगपाईपर) प्रत्येक पेटी में 48 पीस एक पीस की धारिता 180ML बरामद हुआ तथा 02 अभियुक्तों 1-पप्पू यादव पुत्र भिखारी यादव ग्राम बिशनपुरवा थाना पिपरासी जिला प0चम्पारण बिहार, 2-बृजेश शर्मा पुत्र भग्गन शर्मा ग्राम बिशनपुरवा थाना पिपरासी जिला प0चम्पारण बिहार को गिरफ्तार किया गया बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 555/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अपराध का तरीका

अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि ये शराब हम लोग CL-2 से डम्फर वाहन से लादकर/ मिट्टी में छिपाकर मुजफ्फरपुर बिहार की तरफ ले जा रहे थे।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 555/2024 धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1-पप्पू यादव पुत्र भिखारी यादव ग्राम बिशनपुरवा थाना पिपरासी जिला प0चम्पारण बिहार

2-बृजेश शर्मा पुत्र भग्गन शर्मा ग्राम बिशनपुरवा थाना पिपरासी जिला प0चम्पारण बिहार

बरामदगी (कुल कीमत लगभग 22 लाख रुपये)

1- 125 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब क्रमश: 71 पेटी ऑफिसर च्वाइस, 46 पेटी 8 पीएम, 08 पेटी बैगपाईपर प्रत्येक पेटी में 48 पीस एक पीस की धारिता 180ML (कुल कीमत लगभग 07 लाख रूपये)

2- एक डम्भर बिना नम्बर की (वाहन की कीमत लगभग 15 लाख रुपये)

गिरफ्तारी करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी सिधुआ थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,उ0नि0 विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी मिश्रौली बाजार थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,4-का0 अनिल यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,5-का0 मनोज यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,6-का0 पंकज यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,7-का0 नरेन्द्र यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,8-का0 अंकुर सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,9-का0 अमरजीत यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर,10-का0 अभिजीत यादव थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :पुलिस अधीक्षक कुशीनगर थाना तमकुही राज का किया आकस्मिक निरीक्षण दिए गए आवश्यक निर्देश