अधिशासी अधिकारी की उदासीनता तथा विकास कार्यों में रुचि नहीं होने के कारण पथ प्रकाश व्यवस्था लड़खड़ायी

कार्यालय में स्ट्रीट लाइट के स्पेयर पार्ट एनसीपी तथा बिजली के आवश्यक उपकरण के अभाव में दर्जनों पथ प्रकाश स्ट्रीट लाइट की अव्यवस्था के कारण सड़कों पर छाया अंधेरा।ई ओ साहिबा की नियमित कार्यालय में नहीं बैठने के कारण नगर पंचायत तमकुही राज के नगर वासी को दीपावली में प्रकाश मिलने की उम्मीदें क्षीण।

कृष्णा यादव,विशेष संवाददाता tv9भारत समाचार : तमकुहीराज /कुशीनगर। शासन स्तर पर दीपावली तथा छठ पर्व के पावन अवसर पर नगर पंचायत में साफ सफाई तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था के लिए नगर विकास कार्यालय लखनऊ ने जहां धन आवंदित किया है। वही तमकुहीराज नगर पंचायत क्षेत्र असुविधाओं का अभाव झेल रहा है। तमकुही राज के अंदर विभिन्न वार्डों में लगाए गए स्ट्रीट लाइट की मरम्मत एवं देखभाल नहीं होने के कारण पथ प्रकाश की व्यवस्था क्षीण हो गई है। रात में सड़कों पर अंधेरा पसरा है।

यह भी पढ़ें :रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम; पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन

विदित है कि यशोधारा नगर वार्ड नंबर 2 स्थित जच्चा बच्चा केंद्र पर लगा स्ट्रीट लाइट पोल पर महीना दिन से प्रकाश नहीं आ रहा है कारण यह है कि विद्युत सप्लाई का एनसीपी खराब है।

विभागीय लोगों की माने तो कार्यालय में विद्युत स्पेयर पार्ट उपकरण धनाभाव के कारण नहीं मंगाया गया है। साथ ही यह भी समाचार प्रकाश में आया है कि नगर पंचायत में कार्यरत अधिशासी अधिकारी का समय से कार्यालय में आना-जाना नहीं है और नहीं तो वार्ड में कभी भ्रमण है जिसके चलते विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।

मनमानी तरीके से नगर पंचायत के अंदर कार्य दिखावा के रूप में हो रहे हैं परंतु आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति नगर वासियो के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही हैं। दीपावली एवं छठ का त्यौहार आ गया है छठ घाटों पर आने जाने के लिए सड़कों की पूर्ण सफाई अधूरी है। साथ ही जहां पर छठ वृति महिलाएं उगते और डूबते सूर्य को अर्ध देती हैं उस जलाशय में साफ -सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है।जलकुंभी खरपतवार से जलाशय भरा हुआ है।

सवाल जनता द्वारा उठाया जा रहा है कि अधिशासी अधिकारी की जिम्में व्यवस्थाओं के संचालन का अधिकार सरकार ने दिया है। जिसका समुचित उपयोग तमकुही राज में नहीं दिखाई दे रहा है। कारण यह है कि अधिशसी अधिकारी कभी-कभी दिन के 2 बजे कार्यालय आती हैं और 3 घंटे रहकर 5 बजे चली जाती है।

लोगों का मानना है कि इस सबसे बढ़िया व्यवस्था तो ग्राम पंचायत में होती है ग्राम प्रधान जिम्मेदार होता है। सारे सदस्य उसके जवाब देह होते हैं परंतु नगर पंचायत में मनमानी का दौर जारी है। किसी भी चुने हुए प्रतिनिधि के प्रति जवाब देही नहीं है। जिसके कारण अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं। नगर पंचायत वासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट करते हुए व्यवस्थाओं को दूर करने तथा दीपावली और छठ के पावन अवसर पर पथ प्रकाश तथा सफाई की व्यवस्था की तरफ ध्यान आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें :रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम; पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन