अतिरिक्त स्टैंडबाय वंदेभारत रैक हावड़ा पहुंची

शुरुआत में वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई, ताकि हर राज्य को कम से कम एक वन्देभारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सके।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (कोलकाता)।  वंदे भारत ट्रेन रेट में किसी भी तकनीकी खराबी के लिए प्रतिस्थापन आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पूर्वी रेलवे ने स्टैंड बाय अतिरिक्त वंदे भारत रेक की व्यवस्था की है। यात्रियों को उनके वंचित गंतव्य तक सुरक्षित यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए पूर्वी रेलवे ने रेलवे बोर्ड से स्टैंड बाय वंदे भारत रहे के लिए अपील की थी। जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया और पूरा किया गया।

यह भी पढ़ें : कुत्तों की नसबंदी एवं एंटी रेबीज वैक्सीनेशन पर हाई कोर्ट में पटना नगर निगम ने दिया जवाब

फीचर पैक 16 कोच स्टैंडबाई वंदे भारत रेक पहले ही हावड़ा पहुंच चुका है। जिसका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर कल से हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी, हावड़ा -पुरी या हावड़ा -पटना बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के लिए किया जा सकता है। शुरुआत में बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई, ताकि हर राज्य को कम से कम एक बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल सके। पश्चिम बंगाल का हावड़ा स्टेशन लगातार चार बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्राप्त करने के लिए सबसे भाग्यशाली है। जैसे हावड़ा -न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, हावड़ा -पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस, हावड़ा -पटना बंदे भारत एक्सप्रेस और हावड़ा -रांची।

यह भी पढ़ें : कुत्तों की नसबंदी एवं एंटी रेबीज वैक्सीनेशन पर हाई कोर्ट में पटना नगर निगम ने दिया जवाब