अघोषित बिजली कटौती पर नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने ऊर्जा मंत्री से की मांग
इस गर्मी मे बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान है।
अभिषेक कुमार सिंह, जिला प्रभारी : गोरखपुर। नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अशफाक हुसैन मेकरानी ने पत्र के माध्यम से उर्जा मंत्री से अपील की हैं की पूर्वी उत्तर प्रदेश मे अघोषित बिजली कटौती पर पूर्वी उत्तर प्रदेश की जनता को इस गर्मी मे परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।
जो की पूर्वी उत्तर प्रदेश से माननीय मुख्यमंत्री जी भी आते हैं ये मुख्य्मंत्री जी के जनपद गोरखपुर मे भी बिजली कटौती चर्म पर हैं और फाल्ट ट्रांसफार्मर फुंकने जलने की समस्या उत्पन्न हो रही है। ऐसे मे नेशनल ह्यूमन राइट्स एण्ड जस्टिस मूवमेंट आपसे अनुरोध करती हैं की जिन मोहल्लों, कॉलोनी, आदि जगहों मे लोड की समस्या उत्पन्न हो रही है वहा ज्यादा वोल्ट वाला ट्रांसफार्मर लगवाने की कृप्या करें।
वही माननीय मुख्यमंत्री जी के पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों मे विघूत विभाग के अधिकारी गण को निर्देश दिया जाएं की बिजली कटौती पर नियंत्रण रखें और अधिक से अधिक बिजली दी जाएं जिससे सरकार से जनता का भरोसा बना रहे। इस गर्मी मे बिजली कटौती से आम जनमानस परेशान है। जिसके समाधान हेतु आप महोदय से निवेदन अपील हैं की जल्द इस समस्या का समाधान करने पर विचार कर सरकार जनता मे विश्वास स्थापित कर बिजली कटौती से राहत दी जाएं।