अखिल भारतीय महिला कुश्ती एवं महिला जूडो कराटे का शानदार मुकाबले में महिला पहलवानों का दबदबा
फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज में स्वर्गीय राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही की जयंती पर कुश्ती का आयोजन
कृष्णा यादव,तमकुही राज /कुशीनगर। राजा इंद्रजीत प्रताप बहादुर शाही की 130वीं जयंती पर फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज तमकुही राज में महिला जूडो कराटे व महिला कुश्ती का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही द्वारा महिला पहलवानों का पहले जोड़ कराकर उद्घाटन किया गया तथा सभी आयोजकों एवं दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कुश्ती दंगल के प्रोत्साहन में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए सफल प्रयास की सराहना की तथा महिला पहलवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह भी पढ़ें :रंगदारी मांगने एवं धोखाधड़ी से लाखों रुपये हड़पने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार
जूडो कराटे प्रतियोगिता मुकाबला शालिनी और शिखा के बीच हुआ जिसमें शालिनी ने अपने प्रतिद्वंदी शिखा को हराकर झंडा बुलंद की। दूसरा मुकाबला अमृता और मांझी में हुआ जिसमें अमृता विजय घोषित हुई तथा अंजलि तीसरा मुकाबला अंजलि तथा मासी सिंह के बीच हुआ। जिसमें अंजलि विजय घोषित हुई। अन्य अनुराधा तथा अनुष्का के बीच शानदार मुकाबला हुआ। जिसमें अनुष्का विजय हुई।
महिला पहलवान सूची तथा संतोषी के बीच खड़ा मुकाबला हुआ सूची ने अपने प्रतिनिधि संतोषी को हराकर विजय हासिल की। जूडो कराटे के मुकाबले में साधना और कंचन के बीच सीधा संघर्ष हुआ। जिसमें साधना विजयी घोषित हुई।
इसी क्रम में गूंज का मुकाबला प्रीति से हुआ। जिसमें प्रीति ने गुंजा को हराया। जूडो कराटे एवं महिला कुश्ती में तमकुही राज में महिला दंगल में महिलाओं के कौशल कुशल कुश्ती का आनंद नगर पंचायत सहित क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों के युवा वर्ग के लोगों ने उठाया।
इस अवसर पर कुश्ती दंगल के आयोजन तमकुही राज्य के राजा महेश्वर प्रताप शाही द्वारा सभी खिलाड़ियों तथा दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ पीके राय, विनय राय, सुनील मिश्रा, फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश सिंह, यति मिश्रा, भीम प्रसाद गुप्ता,अमरजीत कुशवाहा धर्मेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रबंधक महेश्वर प्रसाद शाही तथा समाजसेवी भाजपा नेता हरेंद्र जायसवाल के द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र की गणमान्य लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश सिंह के द्वारा किया गया।
यह भी पढ़ें :रंगदारी मांगने एवं धोखाधड़ी से लाखों रुपये हड़पने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार