अखंड सौभाग्य उमंग और स्नेह का पर्व हरितालिका तीज मनाया गया, शिवालयों में सायंकाल हुई भव्य पूजा
इस अवसर पर तमकुही राज में रात्रि में आयोजित हुआ महावीरीआंकड़ा डोल का मेला,पुलिस बल की भारी व्यवस्था के बीच विभिन्न गांवों एवं शहरों से निकाला गया महावीर आंखड़ा लाखो लोगों ने रात्रि मेले का उठाया आनंद
कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। माता पार्वती और भगवान शिव की असीम कृपा से जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य का वास हो हरितालिका तीज पर्व आपके परिवार में प्रेम एकता और शांति की भावना को प्रबल बनाए रखें। ऐसी मनोकामना लिए सभी माता और बहनों ने हरि तालिका तीज उपवास व्रत रखकर शुक्रवार के दिन शिवालय तमकुही राज में सायंकाल महिलाओं ने पूजा की।
यह भी पढ़ें :सीएम सिटी में सरकार की अमृत योजना बनी नरक योजना, मेन होल जाम होने से लोगों का जीना दुश्वार
तमकुही राज में लगने वाला परंपरागत हरितालिका तीज के अवसर पर महावीर डोल आंखाड़ा मेला का आयोजन शुक्रवार की रात्रि में भारी पुलिस व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ। इस मेला में नगर पंचायत सहित अगल-बगल के गांव से लगभग 18 आखाड़े निकले गए।
प्रत्येक अखाडो की देखभाल एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस के अधिकारियों पुलिस नौजवानों पर रही मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपजिलाधिकारी तमकुही राज विकास चंद्र पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुही राज जितेंद्र कालरा के निर्देश पर थाना अध्यक्ष तमकुही राज अमित शर्मा द्वारा काफी चुस्त -दुस्त व्यवस्था बनाई गई थी। रात्रि का मेला में जगह-जगह झांकियां स्थाई स्टेज पर सांस्कृतिक प्रोग्राम तथा ट्रालियों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
मेले में किसी प्रकार का फुहडपन तथा अभ्रदता ना हो इसके लिए पुलिस ने हर पहलू पर नजर रखी शनिवार को दिन में मेला संपन्न होगा मेले में आए हुए दर्शकों को तथा महावीरी आंखाड़ा आयोजको को नगर पंचायत अध्यक्ष जेपी गुप्ता कुलशलता पूर्वक रात्रि मेला संपन्न होने की बधाई दी है।
यह भी पढ़ें :सीएम सिटी में सरकार की अमृत योजना बनी नरक योजना, मेन होल जाम होने से लोगों का जीना दुश्वार