अंतर जातीय विवाह दूसरी शादी मामले में दूल्हे को उठाकर ले गई पुलिस
धन की लालच में एक चर्चित गायक बहकावे में आकर समाज को गलत दिशा देते हुए उठाया कदम ग्रामीणों में खासी चर्चा,राजभर समाज की दुल्हा पहली शादी कुशवाहा समाज तथा दूसरी शादी कुर्मी समाज की दुल्हन से रचायी
कृष्णा यादव,जिला संवाददाता : तमकुही राज /कुशीनगर। समाज में आज भी मनबड़ों तथा धन के लालची लोगों ने समाज को कलंकित करने में आगे पीछे कभी सोचा नहीं है उनके राय- दाता भी उतना ही दोषी हैं कि जितना वह व्यक्ति। समाज पर पड़ने वाली बुराइयों के जड़ में अमर्यादित समाज विरोधी ताकते हैं समाज को दूषित करने में तुली हुई है। जीता जागता उदाहरण ने कुरीतियों का पोल खोल दिया है कि बृहस्पतिवार के दिन सुबह दूसरी दुल्हन की विदाई कराकर दुल्हा घर आया तभी पुलिस ने उसे दरवाजे से उठाकर थाने में बंद कर दिया इस घटना की चर्चा गांव में आम हो गई है।
यह भी पढ़ें :नगर पंचायत में ठंडक के मौसम में न खाना की ब्यवस्था और न रहने का ठिकाना
मिली जानकारी के अनुसार तमकुही राज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गाज़ीपुर एक टोला पर बिहार से कुछ लोग आकर बसे हुए हैं। उसमें से राजभर समाज का एक दूल्हा अपनी पहली शादी चंडीगढ़ हरियाणा में शहीद सैनिक की विधवा,जिसके दो बच्चे भी बताए जाते हैं उसे कर ली।आम चर्चा के अनुसार विधवा पत्नी ने दूल्हे राजा के घर को कच्चा से पक्का मकान बनवा दिया तथा वह चंडीगढ़ में ही रहने लगी। दूल्हा राजा को उसकी धन से पेट नहीं भरा तो उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत गाना बजाना शुरू किया । उनकी मित्रता एक इंटरमीडिएट कॉलेज के अध्यापक से हो गई। जिनके सहयोग से विचार परामर्श करने के उपरांत हरिहरपुर यशोधरा नगर में एक विधवा की पुत्री से शादी रचाने का प्रयास शुरू हो गया।
अंत्तोगत्वा बुधवार के दिन दूसरी शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई दूल्हा राजा जब अपने घर दुल्हन की विदाई करा कर घर पहुंचे तो उसे समय चंडीगढ़ की पुलिस के साथ तमकुही राज पुलिस दरवाजे पर पहुंचकर दूल्हे राजा को थाने की हवालात में लाकर डाल दी। तभी से इसकी चर्चा सरेआम हो रही है बताया जाता है कि दूल्हे राजा पहली औरत को धमकाते हुए यह बात करके चंडीगढ़ से आये कि तुम यहीं रहो मैं दूसरी शादी कर लूंगा।
इस बात की भनक पहली औरत को लग गई।उसने चंडीगढ़ थाने में तहरीर देकर वहां से पुलिस लेकर दूल्हे राजा की सारी हेकड़ी निकालते हुए कानून के सलाखों के पीछे डाल दी है। दूल्हे राजा के समर्थक तमकुही राज का चक्कर लगा रहे हैं मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार के सुबह तक दूल्हे राजा हालत में अपने करतूत का फल भोग रहे हैं ऊंट किस करवट बैठेगा यह कानून प्रावधान के अंतर्गत है।
यह भी पढ़ें :नगर पंचायत में ठंडक के मौसम में न खाना की ब्यवस्था और न रहने का ठिकाना