हाइवे के होटल में पकड़ा गया सेक्स रैकेट, आपत्ति जनक हालत में मिले जोड़े
डिडौली के पास एक होटल में हो रहा था यह धंधा
रायबरेली। शिकायत पर दबिश देने पर सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ। जिसमे तीन जिले की महिलाएं आपत्ति जनक अवस्था में मिली। क्षेत्राधिकारी महाराजगंज की सक्रियता से आखिरकार होटल एंड रिसॉर्ट में चल रहा सेक्स रैकेट पुलिस के हत्थे चढ़ गया। तीन युवकों के साथ आपत्तिजनक हालत में कमरे के अंदर पकड़ी गई एक महिला रायबरेली की, दो युवतियां लखनऊ और हरदोई जनपद की रहने वाली हैं। आरोपी तींन युवक और तीन महिलाओं को गिरफ्तार करके पुलिस ने संबंधित न्यायालय में पेश किया। वहां से अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सीओ अरुण कुमार नौहवार ने बताया कि वह हमराही कांस्टेबल सत्यवीर सिंह, चालक कां. अनुज कुमार के साथ सुरक्षा व्यवस्था में क्षेत्र भ्रमण पर निकले हुए थे। तभी उन्हें मुखबिर से डिंड़ौली के वृंदावन होटल एंड रिसॉर्ट में सेक्स रैकेट का पता चला। जानकारी पाकर एक्शन में आए सीओ ने इंस्पेक्टर संजय कुमार को तत्काल महिला पुलिस बल के साथ वहां पहुंचने के लिए आदेशित किया।
देर शाम को सीओ अरुण कुमार नौहवार ने होटल में छापा मार कर कमरा नंबर 101 में अंकित सिंह निवासी डिडौली, कमरा नंबर 102 में मुकेश मिश्रा निवासी अमावा थाना मिल एरिया और कमरा नंबर 108 में मोहित कुमार निवासी पूरे मलंगा मजरे पलिया वीर सिंह थाना लालगंज के साथ आपत्तिजनक हालत में रायबरेली, लखनऊ व हरदोई जनपद की तीन महिलाएं पकड़ी हैं।
दबिश के दौरान होटल के बाहर आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों का कहना था। यहां पर चलने वाले अनैतिक देह व्यापार के कृत्य से उनके बच्चों पर खराब असर पड़ रहा है। नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा रंगे हाथों पकड़े गए अभियुक्तों को छोड़ा गया तो वह धरना प्रदर्शन और रोड जाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। पूर्व में भी पुलिस को रेस्टोरेंट में वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत मिली हैं।
अभियुक्तों के पास से 5 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन, एक एप्पल फोन, एक की पैड फोन, 3470 रुपये की नकदी आदि सामान बरामद हुआ हैं। दबिश डालने वाली टीम में सीओ अरुण कुमार नौहवार, इंस्पेक्टर संजय कुमार, एसआई श्री बाबू, एसआई मोहित कां. आलोक रंजन, कां. सत्येंद्र कुमार, महिला कांस्टेबल साक्षी कुमारी, कां. नेहा सिंह, कां. सुषमा विश्वकर्मा, कां. सत्यवीर सिंह, सरकारी वाहन चालक हेड कां. जगदीश प्रसाद यादव व कां. अनुज कुमार शामिल रहें।
इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया होटल में अनैतिक देह व्यापार करते समय पकड़े गए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।
हाइवे के होटल बन गए है ऐशगाह
क्या वाकई में डिडौली के होटल, रेस्टोरेंट युवा जोड़ो के लिए ऐहगाह बन गयें हैं। अनैतिक देह व्यापार का धंधा अचानक तो नहीं फल फूल उठा हैं। फिलहाल एक सप्ताह के अंतराल में दूसरा मामला कुछ इसी तरह की स्थितियों की ओर इशारा कर रहा है। कुछ होटल संचालकों में बढ़ी पैसों की भूख जो भी करा दे वह थोड़ा है। इसकी वजह से बेदाग छवि के अन्य रेस्टोरेंट भी शक की नजरों से देखें जा रहें हैं। खैंर होने को कुछ भी हो सकता है। अनैतिक देह व्यापार से जुड़े लोगों को क्या पुलिस का खौफ नहीं रहा गया हैं। जिस्म फरोशी का अड्डा अब जाकर पुलिस की ‘नजरों’ में चढ़ा हैं। रायबरेली शहर से जुड़े थाना क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट डिडौली गांव की छवि में बट्टा लगाते प्रतीक हो रहें हैं। गैर जनपद की निवासी युवतियां बिना किसी माध्यम के अपने आप चलकर इतनी दूर नहीं आयी हैं। इस खेंल में अन्य लोगों भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस की जांच में रहस्य पर चढ़ा पर्दा उठ सकता हैं।
बीती 19 जून को दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में दो युवतियां युवकों के साथ आई हुई थीं। तभी एक युवती के परिजन वहां पहुंच गए। युवती और लड़के की जमकर पिटाई हुईं हैं। घंटे भर के अधिक समय तक रेस्टोरेंट में हाई वोल्टेज ड्रामा चला। गनीमत रही समय रहते पुलिस पहुंच गई। सभी को पकड़ कर थाने लाया गया था। परिजन युवतियों को अपने साथ लेकर घर चले गए। शिकायती पत्र न मिलने की वजह से पुलिस ने भी कोई कार्यवाही नहीं की।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में बिजली कटौती के खिलाफ प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन