सोनालिका ने एच 1 एफवाई 24 में 78,793 कुल ट्रैक्टर बिक्री के साथ सर्वाधिक वृद्धि दर्ज की
सोनालिका ने सितंबर 2023 में 15. 8% बाजार हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (पटना)। सोनालिका ट्रैक्टर्स किसानों के लिए एक उच्च मशीनीकृत भविष्य बनाने की दिशा में अपनी सारी ऊर्जा समर्पित रूप से निवेश कर रहा है। किसानों को खुशी प्रदान करते हुए कंपनी ने एच 1 एफवाई 24 में रिकॉर्ड 78,793 फुल ट्रैक्टर बिक्री दर्ज की है। जो उद्योग में कंपनी की सर्वाधिक घरेलू बिक्री वृद्धि का परिणाम है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. धुरिया को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि
इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ सोनालिका ने सितंबर 23 में 15.8 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है । जो वास्तव में सोनालिका की गतिशील दृष्टिकोण का परिणाम है। सोनालिका ने व्यापक और हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर रेंज के निर्माण के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैक्टर की कीमतों को प्रदर्शित करने जैसे आदित्य कदम उठाकर पहले से ही ट्रैक्टर उद्योग में अपने लिए एक महत्वपूर्ण जगह बनाई है। अपनी हेवी ड्यूटी प्रतिबद्धता को नए स्तर पर ले जाते हुए सोनालिका ने अपने प्रति किसानों के विश्वास को बढ़ाने के लिए हाल ही में अपने ट्रैक्टर रेंज पर 5 साल की वारंटी पेश की है। नए रिकॉर्ड प्रदर्शन पर अपने विचार साझा करते हुए रमन मित्तल ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर इंटरनेशनल ट्रैक्टर लिमिटेड ने कहा कि हमें एच 1 एफ वाई 24 में कुल 78,793 ट्रैक्टरों की कुल बिक्री दर्ज करते हुए उद्योग में सर्वाधिक घरेलू बिक्री वृद्धि हासिल करके बहुत खुशी हो रही है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका विश्वविद्यालय द्वारा डॉ. धुरिया को मिली डॉक्टरेट मानद उपाधि