सरकार दे रही सरकारी कर्मचारियों को UPS पेंशन रूपी झुनझुना, कर्मचारियों में भारी नाराजगी

UPS अर्थात ऊट पटांग पेंशन स्कीम सरकार के लिए अमृत और कर्मचारियों के लिए विष साबित होगा। - अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच

दिनेश चन्द्र मिश्र, गोरखपुर। 25 अगस्त को अटेवा पुरानी पेंशन बचाओ मंच जनपद गोरखपुर शाखा की बैठक पंत पार्क में हुई।अपने सम्बोधन में जिला अध्यक्ष सुनील कुमार दूबे ने कहा कि OPS में नौकरी से सेवानिवृत्त होने के अंतिम माह के मूल वेतन के साथ साथ महंगाई भत्ते का 50% पेंशन के रूप में निर्धारित होता था।

यह भी पढ़ें :राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान

OPS हर साल संशोधित भी होती रहती थी जबकि UPS में मात्र बेसिक पे की 50% पेंशन मिलेगी और वह भी 25 साल की सेवा पूर्ण करने के पश्चात, और हर कर्मचारी 25 साल की सर्विस नहीं कर पाएगा। यानी 25 साल से कम सर्विस पर 10,000 रूपया प्रति माह पेंशन रूपी झुनझुना कर्मचारियों पकड़ा रही है। जो इस समय में ना काफी है।

जिला महामंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि कर्मचारी जो 31 मार्च, 2025 तक सेवानिवृत्त हो रहे हैं उनके लिए UPS में कुछ भी नहीं है,किसी भी तरह के लाभ का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। और कर्मचारी न घर के न घाट के रहे । आगे NPS रूपी खाई पीछे UPS रूपी मौत।सिर्फ कर्मचारियों का भला OPS में है।अंतिम तनख्वाह का 50% वो भी DA के साथ मिलता था।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजकुमार व संतोष पाठक ने कहा कि जिस हिसाब से सरकार यह योजना लेकर आयी है इसका सीधा मतलब है सरकार बीमा कंपनियों की तरह पॉलिसी बेंचने के मूड में है। इस UPS योजना का असली फायदा सिर्फ उन 1% कर्मचारियों को मिलेगा जो 1 अप्रैल, 2050 में UPS पेंशन स्कीम के अंतर्गत 25 वर्ष की सेवा के बाद सेवा निवृत्त होगें। इसका मतलब है वर्ष 2050 तक केन्द्र सरकार पर पेंशन का कोई भी भार नहीं होगा क्योंकि नई UPS पेंशन योजना योजना के माध्यम से 25 वर्ष सेवा में रहने की शर्त है 1% लोग भी पूरा नहीं करने वाले हैं। बाकी 99% कर्मचारी 10,000 हजार रूपये के झुनझुने के साथ छले जाएंगे। सरकारी कर्मचारी जो ईमानदारी के साथ 25 साल की सर्विस से सेवानिवृत्त होंगे ऐसे सरकारी कर्मचारियों की संख्या गिनी चुनी बचेगी।

मंडलीय मंत्री अभिषेक गुप्ता ने कहा कि 1 अप्रैल 2004 से 1अप्रैल, 2025 तक सेवानिवृत्त लोगों को NPS ही मिलेगा तो सरकार पर कोई भार नहीं। UPS और NPS दोनों ही कर्मचारियों के लिए कोढ़ सावित होगी । कर्मचारी सेवानिवृत के बाद जीवन भर दर दर भटकते फिरेंगे।अपने संयुक्त बयान में अर्जुन गुप्ता व विरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि केन्द्रीय सेवाओं में आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए 40 वर्ष अधिकतम आयु सीमा है तो आरक्षित वर्ग के कई कर्मचारी हैं जो 40 वर्ष की आयु में नियुक्ति पाये हैं।

ऐसे में 1अप्रैल 2025 के बाद वे 60 वर्ष यानि 25 वर्ष सेवा में रहने से पूर्व सेवानिवृत्त हो जायेंगे, उन्हें UPS के अन्तर्गत मात्र 10 हजार रूपए की पेंशन मिलेगी। आज से 60 साल बाद 10,000 हजार रुपये भिखारियों को दी जाने वाली भीख से भी कम होगा.UPS कोई पेंशन योजना नहीं ये बेहद चालाकी भरा प्रोडक्ट है। UPS अर्थात ऊट पटांग पेंशन स्कीम सरकार के लिए अमृत और कर्मचारियों के लिए विष साबित होगा। सरकार के लुभावनों में ना जाएं। गोदी मीडिया आपको तमाम फायदे ही बता रहा है।

इस बैठक में सुनील दूबे,ज्ञान प्रकाश सिंह,राजकुमार, संतोष पाठक, अर्जुन गुप्ता ,अभिषेक गुप्ता, विरेन्द्र प्रसाद,दिलीप गुप्ता, अजय भास्कर, मनोज शर्मा, शिव प्रसाद शर्मा,सुनील शर्मा,अखंड मिश्रा, वरुण दूबे, एवम् विभिन्न कर्मचारी संगठन के लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :राधिका देवी चेरिटेबल मेमोरियल ट्रस्ट एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में चला स्वच्छता अभियान