शव रखकर लगाया जाम, बालू लदे वाहनों पर रोक की मांग

आरटीओ एवं खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही : 23 वाहनों का चालान, 3.25 लाख लगा जुर्माना

ओमप्रकाश भास्कर, क्राइम रिपोर्टर गोरखपुर जोन :मंसाछापर/ कुशीनगर। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की शाम शव पहुंचा तो गांव वालों ने शव रखकर जटहां-पखनहा मार्ग पर जाम लगा दिया। वे गांव के रास्ते बालू लेकर जाने वाले मालवाहकों पर रोक लगाने की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से वार्ता कर जाम खत्म कराया। इसके चलते डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा। पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें :अवध शिल्प ग्राम में यूनिटी मॉल की निर्माण प्रक्रिया को गति देगी योगी सरकार

सड़क जाम की सूचना पर जटहां थाना के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी पहुंचे। सड़क जाम किए लोगों से पुलिस ने कई बार बात की। लेकिन नाराज लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने गांव के रास्ते बालू लदे वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद लोग 7:30 बजे जाम खत्म किए।

इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि लोग सड़क जाम किए थे। इस मामले में अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर लिया गया है। गांव के रास्ते बालू लेकर आने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाएगी।

———————————————————————-

आरटीओ,खनन एवं पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से की बड़ी कार्यवाही

पडरौना। एआरटीओ, खनन और पुलिस विभाग की तरफ से शनिवार को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने 23 वाहनों को चालान कर 3.25 लाख रुपये जुर्माना लगाया।

एआरटीओ मोहम्मद अजीम ने बताया कि जिले में चले संयुक्त अभियान के तहत थाना विशनपुर में दो ओवरलोड वाहन, थाना तमकुही में एक ओवरलोड और थाना कसया में एक ओवरलोड वाहन को निरुद्ध किया गया। इन वाहनों पर खनिज अधिकारी ने भी कार्रवाई की है। इसी तरह बिहार बॉर्डर क्षेत्र में थाना तमकुहीराज, थाना विशनपुर और सलेमगढ़ टोल प्लाजा थाना कसया क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वाहनों की फिटनेस समाप्त होने, बिना सीट बेल्ट और बिना इंश्योरेंस के मिले 23 वाहनों का चालान किया गया है। इसके अलावा टैक्स बकाया होने पर एक वाहन को थाने में निरुद्ध किया गया। इस अभियान के तहत परिवहन विभाग ने 3,25,000 रुपये जुर्माना भी किया है।

यह भी पढ़ें :अवध शिल्प ग्राम में यूनिटी मॉल की निर्माण प्रक्रिया को गति देगी योगी सरकार