शर्मिला घोष का मामला पहुंचा सीएम योगी के जनता दरबार में,सीएम योगी से मिली पीड़िता,कार्यवाही की मांग

महिला का आरोप है कि पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई से कतरा रही

दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। सीएम योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में पहुंची महिला शर्मिला घोष ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे की जांच डीआईजी रेंज-एडीजी जोन स्तर से कराकर अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की जाए। महिला ने सीएम योगी को पत्रक सौंपा और उनको पूरे मामले से अवगत भी कराया।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर में ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) का पर्व सादगी के साथ मनाया गया

पत्र में महिला शर्मिला पत्नी मनोज कुमार गुप्ता मकान नंबर 333 पुर्दिलपुर थाना कोतवाली ने लिखा है कि मकान संबंधी मेरे मामले की जांच तत्कालीन एडीजी जोन ने सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह से करायी। जांच में उन्होंने अभियोग दर्ज करने की संस्तुति दी। 8 फरवरी 2023 को एडीजी जोन की ओर से अभियोग दर्ज करने के लिए आदेशित किया गया लेकिन अभियोग दर्ज नहीं किया गया। विपक्षी द्वारा कोतवाली में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया।

14 जून 2023 को न्यायालय में आरोप पत्र भी प्रेषित कर दिया गया। इस मामले में फिर प्रार्थना- पत्र दिया गया जिसकी जांच सीओ कैंट मानुष पारिक को दी गयी। 21 नवम्बर 2023 को विपक्षियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति दी गयी। न्यायालय के द्वारा किसी तरह से कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

महिला का आरोप है कि अभियुक्तों को संरक्षण दिया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्यवाही से पुलिस कतरा रही है। ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष विवेचना डीआईजी रेंज-एडीजी जोन स्तर से करायी जाए।

यह भी पढ़ें :गोरखपुर में ईद-उल-अजहा (बकरा-ईद) का पर्व सादगी के साथ मनाया गया