शराब के नशे में नहर में गिरे तीन बाइक सवार,दो लापता एक को निकाला गया
पुलिस टीम की की तत्परता और “बचाओ-बचाओ” की आवाज से बचाई गयी एक युवक की जान, पुलिस के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवक की जान बचाने को लेकर क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है।
मनीष ठाकुराई,क्राइम रिपोर्टर : तमकुहीराज /कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज पुलिस ने गस्त के दौरान अपनी जान पर खेल कर युवक की जान बचाने को लेकर क्षेत्र में बहुत प्रसंशा हो रही है। आपको बता दें कि सोमवार देर रात एक बाइक तीन सवारी के साथ अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। संयोग से पुलिस कर्मी नहर के पास से गस्त में जा रहे थे कि नहर के अंदर से उनको बचाओ बचाओ की आवाज सुनाई पड़ी। जिसके बाद गस्त में से पुलिसकर्मी अपनी जान की परवाह नहीं रखते हुए नहर में कूद गए और एक युवक को जिंदा बाहर निकाल उसकी जान बचाने में सफल रहे।
यह भी पढ़ें :बिहार फ्लोर टेस्ट : गृह मंत्री शाह ने नीतीश सरकार बचाने के लिए खुद संभाला मोर्चा,बिहार में शक्ति परीक्षण आज
नहर से सुरक्षित बाहर निकाले गए युवक ने बताया कि उसके दो अन्य साथी भी नहर में गिर गए है। जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली और काफ़ी प्रयास के बाद एक डूबे हुए युवक का शव बरामद कर सके जबकि एक अन्य की खोजबीन में प्रशासन की टीम लगी हुई है।
गस्त के दौरान पुलिस ने दिखाई तत्परता
मिली जानकारी के अनुसार, तीन मित्र शराब के नशे में घर से बाइक से निकले,तभी देर रात लगभग 2.30 बजे तमकुहीराज थाना अंतर्गत ग्राम चखनी खास स्थित नहर पुल के पास उनके बाइक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। इतफाक से तमकुहीराज प्रभारी निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव अपने पुलिस टीम के साथ पुल के पास से गुजर रहे थे कि अचानक पुलिस टीम को “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई पड़ी और उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं रोकते हुए अपने स्टॉफ के लोगों से कहा कि यह से आवाज कहाँ से आ रही तभी उनको नहर में एक बाइक और व्यक्ति दिखाई दिए,गस्त में शामिल पुलिस कर्मियों ने तुरंत बिना समय गवांए नहर में छलांग लगा दी और अपनी जान पर खेलकर एक व्यक्ति को जिंदा बचाने में सफल हो गए।
बाहर निकलने के बाद उसने घटना के सम्बन्ध में बतया की उसका नाम नंदलाल पटेल (21 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश पटेल है,वह देवरिया जिले का गोविंदपुर थाना तरकुलवा का निवासी है। वह अपने मित्र राजकपूर पुत्र रामाश्रय गौड़ निवासी ग्राम परसौन थाना तमकुहीराज उम्र 25 वर्ष तथा राजकपूर के बहनोई जटाधारी गोंड पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम लक्ष्मीपुर चौकी समउर थाना तमकुहीराज उम्र 40 वर्ष थे, शराब के नशे में बाइक अनबैलेंस होकर नहर किनारे गिर गई, नंदलाल किसी तरह पानी में गिरने से बच गया और किनारे बैठे मदद के लिए चिल्लाने लगा।
जबकि अन्य दो का कोई पता नहीं चल पा रहा है।उक्त दोनों के घरों को सूचना पुलिस द्वारा देने पर ग्रामवासी व परिवारी जन आकर तलाश कर रहे हैं परंतु दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है, मोबाइल स्विचऑफ बता रहे हैं, गोताखोरों की सहायता ली जा रही है. प्रातः 7.30 बजे राजकपूर का शव बरामद हो गया है, दूसरे जटाधारी की तलाश की जा रही है। मौके पर पुलिस बल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :बिहार फ्लोर टेस्ट : गृह मंत्री शाह ने नीतीश सरकार बचाने के लिए खुद संभाला मोर्चा,बिहार में शक्ति परीक्षण आज