वायु सेवा के हेलीकॉप्टर चेतक में आई तकनीकी खराबी, होलागढ़ में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

खेत में हेलीकॉप्टर लैंड होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  (प्रयागराज)।   भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर चेतन की शनिवार को होलागढ़ इलाके के खेत में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वायु सेना ने भी लैंडिंग की पुष्टि की है। खेत में हेलीकॉप्टर लैंड होने पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई है। हेलीकॉप्टर में सवार वायु सेना के पायलट पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें : पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

एयर फोर्स सेंट्रल जोन के प्रवक्ता समीर गंगाखेड़कर ने बताया कि पायलट और हेलीकॉप्टर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह तकनीकी कारण बताया गया है। मौके पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने चेतक हेलीकॉप्टर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है। आसपास की जगह को बैरिकेड कर ग्रामीणों को आने से रोका जा रहा है। सेंट्रल एयर कमांड से टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है। वायु सेना की इंजीनियरिंग यूनिट को हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खामी दूर करने के लिए बुलाया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि आपातकालीन लेंडिंग से पहले हेलीकॉप्टर काफी देर तक आसमान में मंडराता रहा। आखिर में जमीन पर हेलीकॉप्टर उतर गया। राहत की बात है कि हेलीकॉप्टर के चालक दल सुरक्षित हैं। पुलिस को वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें : पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या