वक्फ संपत्ति और देवत्व संपत्ति का हस्तांतरण नहीं हो सकता – भांगर विधायक नौशाद सिद्दीकी

पूर्वजों द्वारा दी गई संपत्ति का हस्तांतरण भी संपर्क संभव नहीं है।

शैलेंद्र कुमार  गुप्ता  TV9भारत समाचार (बिहार)।  कुंच बिहार जिले के शीतलकुंची बस स्टैंड पर भांगर आईएफएससी के विधायक और नेता नौशाद सिद्दीकी ने मंच से बोलते हुए कहा कि वक्त संपत्ति का हस्तांतरण संभव नहीं है, और पूर्वजों द्वारा दी गई देव संपत्ति का हस्तांतरण भी संभव नहीं है। लेकिन इस सरकार में लोग इसे बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं विधानसभा में माननीय मंत्री जी से सवाल कर रहा था, कि आज तक कितने फर्जी एससी सर्टिफिकेट पकड़े गए हैं। उस वक्त वह जवाब नहीं दे सके।

यह भी पढ़ें :कथावाचक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

डीएम अधिकारियों को आपके द्वारा सरकार को भुगतान किए गए टैक्स के पैसे से भुगतान किया जाता है। इनका काम आम कृषक भाइयों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना और सुरक्षित कृषि पद्धतियों के लिए अच्छी सलाह देना है। जिन किसान भाइयों की आकाशीय बिजली और सर्पदंश से मृत्यु हुई है उनके परिवार को ₹2 लाख रुपए की सहायता दी जाए। कृषि भूमि पर कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से तथा सर्पदंश से मृत्यु होने पर एसडीएम कार्यालय में आवेदन करना होगा। यदि वे उसे परिवार को उनके हक के ₹2लाख रुपए नहीं देते हैं तो संपर्क में रहे। यदि आवश्यक हुआ तो मैं कानूनी उपाय के रूप में आपको वह पैसा दिलवाने की व्यवस्था करूंगा। यदि आपको कृषि कार्य करते समय स्प्रे मशीन की आवश्यकता है तो भी स्प्रे मशीन के लिए एडीएम कार्यालय में आवेदन करें। अगर उसे स्प्रे मशीन की कीमत 4000 रुपए तक है तो आप टैक्स के हिसाब से 1600 टका काटकर वह स्प्रे मशीन ले सकते हैं। इस मामले में भी यदि एडीएम साहब आपका सहयोग नहीं करते हैं, तो कृपया सूचित करने का कष्ट करें। मैं कानूनी व्यवस्था के माध्यम से आपके लिए सहयोग का हाथ बढ़ाऊंगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर जरूरी हो तो एक वक्त का खाना कम खाएं और अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर अपने लिए उचित जगह बनाएं । भविष्य में किसी भी सरकारी एजेंसी को काम करने का मौका नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें : कथावाचक ने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म