रेमल से हाहाकार: बंगाल में छह तो बांग्लादेश में 10 की मौत, 15000 घर हुए क्षतिग्रस्त; 25 उड़ानें रद्द

चक्रवात तूफान रेमल एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया था

राकेश पाण्डेय,कोलकता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल,बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित एक नदी राज्य है। हर साल हम विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं का सामना करते हैं। रेमल के कारण हमारे राज्य को बहुत नुकसान हुआ है। हमारे लिए लोगों का जीवन सर्वोपरि है। प्रशासन के निर्देशों और मुस्तैदी के कारण हानि अपेक्षाकृत कम है।

यह भी पढ़ें :4 जून को मोदी, भाजपा और एनडीए  की जीत निश्चित – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

चक्रवात तूफान रेमल एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से टकराया। 21 घंटे के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान सेवाएं दोबारा शुरू तो हुईं पर खराब मौसम के कारण आठ उड़ानों को डायवर्ट किया गया तो 14 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं, तूफान के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

सोमवार देर रात मौसम विभाग ने बताया कि रेमल बांग्लादेश के ऊपर था, लेकिन अब यह पूर्व और उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात रेमल 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बीते छह घंटों में लगातार कमजोर पड़ने के बाद ‘गहरे दबाव’ में बदल चुका है। गंभीर चक्रवात के कमजोर पड़ने के बाद रेमल सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे केंद्रित हो गया।

यह भी पढ़ें :4 जून को मोदी, भाजपा और एनडीए  की जीत निश्चित – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह