रामपुर तिराहा के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को आज विनम्र श्रद्धांजलि दी

हल्द्वानी राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9भारत समाचार  (हल्द्वनी)। हल्द्वानी राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन ने आज मुजफ्फरनगर रामपुर तिराहा के उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि दी।  प्रदेश कार्यालय गुरु नानक मार्केट हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रम में रामपुर तिराहा के राज्य आंदोलनकारी शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। 2 मिनट का मौन रखकर विनम्र श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में 6 लोगों की गयी जान, भय से सहमें ग्रामीण

इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी समाज संगठन के प्रदेश संयोजक हुकुम सिंह कुमार ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राज्य का निर्माण शहीदों के बलिदान से ही संभव हो पाया था। दुर्भाग्य है, कि अभी तक रामपुर तिराहा के दोषियों को सजा नहीं मिल सकी है। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 1994 में दिल्ली रैली में जाते हुए रामपुर तिराहा पुलिस की बर्बर कार्यवाही से दो दर्जन से अधिक लोग शहीद हो गए थे। आंदोलनकारी महिलाओं के साथ जो हुआ था, वह आज भी दिल दहला देता है। इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी तारादत्त पांण्डेय, जगमोहन चीलवाल, डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट, नरेश चंद्र भट्ट, दीपक रौतेला, बृजमोहन सेज वाली, कार्तिक दास, आफताब आलम, दीपक शाह, रमेश चंद्र उपाध्याय, सुमित जोशी  प्रदीप मिश्रा, सचिन जोशी, रवि गुप्ता आदि राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद में 6 लोगों की गयी जान, भय से सहमें ग्रामीण