रक्षाबंधन पर्व पर नगरीय बसों में भी महिलाओं को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा
18 अगस्त की रात्रि 12 बजे से 19 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा की मिलेगी सुविधा,लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज समेत प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में मिलेगा सुविधा का लाभ ; योगी सरकार के निर्णय के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने के दिए गए निर्देश
दुर्गेश राय,लखनऊ /उप्र। योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में परिवहन निगम के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों में नगरीय बसों में भी महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 अगस्त, 2024 की रात्रि 12:00 बजे से लेकर 19 अगस्त, 2024 की रात्रि 12:00 बजे तक महिलाओं को नगरीय बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें :लखनऊ : डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व को देखते हुए जारी किए दिशा निर्देश
यह सुविधा प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों, जिनमें लखनऊ, कानपुर, मेरठ, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद, अलीगढ़, मुरादाबाद, झाँसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहाँपुर, आगरा एवं मथुरा-वृन्दावन शामिल हैं, में एसपीवी के माध्यम से संचालित नगरीय बसों में उपलब्ध कराई जाएगी।
अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश
शासन द्वारा यह निर्णय महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे वे रक्षाबंधन पर्व का आनंद उठा सकें और अपने भाइयों के पास बिना किसी असुविधा के पहुंच सकें। इस निर्णय के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने और सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ताकि इस योजना का लाभ महिलाओं को सुचारू रूप से मिल सके। प्रदेश सरकार का यह प्रयास महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और रक्षाबंधन के पावन पर्व को और भी खास बनाने की एक पहल है।
यह भी पढ़ें :लखनऊ : डीजीपी ने स्वतंत्रता दिवस के पर्व को देखते हुए जारी किए दिशा निर्देश