मुख्यमंत्री पोर्टल : शिकायत निस्तारण में बड़ी खेल, शिकायतकर्ता का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर निस्तारण की रिपोर्ट लगवाने का आरोप
शिकायतकर्ता ने जांच करा कर उचित कार्रवाई करने की मांग की
दुर्गा प्रसाद गुप्त,जिला प्रभारी :बृजमनगंज / महराजगंज। जनपद महाराजगंज के बृजमनगंज के ग्राम नावाडिहा कला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा पोषाहार वितरण नहीं किए जाने की शिकायत के निस्तारण में ही बहुत बड़ा खेल कर दिया गया। शिकायतकर्ता जांच और कार्रवाई के इंतजार करता रहा और इधर आरोपित ने विभागीय अधिकारियों से मिलकर शिकायतकर्ता की ओर से ही पोषाहार मिलने की रिपोर्ट लगवा दिए और तो और इसकी पुष्टि के लिए शिकायतकर्ता के फर्जी हस्ताक्षर युक्त पत्र भी साक्ष्य के तौर पर सौंप दिए।
यह भी पढ़ें :निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का चैकअप कर डॉक्टरों ने उपचार हेतु दिया परामर्श
जबकि शिकायतकर्ता ने बताया कि हमने कहीं भी सिग्नेचर करके नहीं दिया है।शिकायत कर्ता को जब इसकी सच्चाई का पता चला तो वह दंग कर गया इस प्रकरण को लेकर शिकायतकर्ता अजय कुमार राय ने प्रेस विज्ञप्ति भेज कर बताया कि मैं 9 अप्रैल 2024 को एक शिकायत दर्ज कराया था कि ग्राम नौवाडिहा कला में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सरकार द्वारा जो भी पोषाहार गांव में वितरित करने के लिए दिया जाता है। वह उसे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बाहर बेच दिया जाता है। अजय कुमार राय ने बताया कि कई ग्राम वासियों ने एक पत्र पर हस्ताक्षर करके पत्र के माध्यम से बाल विकास परियोजना अधिकारी से मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को हमारे गांव से हटाकर किसी दूसरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को नियुक्त किया जाए।
इस शिकायत से आंगनबाड़ी कार्यकर्ती हमसे नाराज हो गए और हमें गाली देने सहित धमकी देते हुए कहा कि हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है तुमको हम देख लेंगे ।
अजय कुमार राय ने बताया कि 7 मई 2024 को पुनः आंगनबाड़ी कार्यकर्ती कई लोगों के साथ हमारे घर पर आकर दबाव बनाने लगी कि अपना शिकायत वापस ले लो नहीं तो हम क्या करेंगे वह तो तुम्हें ही मालूम पड़ जाएगा।
इस प्रकरण को लेकर शिकायतकर्ता अजय कुमार राय ने जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है गांव निवासी शिकायतकर्ता अजय कुमार राय ने 9 अप्रैल 2024 को को को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा उन्हें व गांव में पोषाहार का वितरण नहीं किया जाता है। इसका विरोध करने पर उनके द्वारा धमकी दी जाती है आरोपित की तरफ से 12 अप्रैल को मेरा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर कूट रचित तरीके से शिकायत निस्तारण कर लिया गया।
मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी रिपोर्ट भी अपलोड कर दिया गया। 24 अप्रैल को 1076 से जब शिकायत के निस्तारण के संदर्भ में मेरे पास फोन आया तब मुझे इसकी जानकारी हुई।
अजय कुमार राय ने बताया कि बृजमनगंज के बाल विकास परियोजना अधिकारी ने भी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और फर्जी हस्ताक्षर को आधार मानकर निस्तारण की रिपोर्ट लगा दी। मुझे जनाने की कोई कोशिश नहीं की गई। शिकायतकर्ता ने कहा कि फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शासन प्रशासन को गुमराह करने के मामले में दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए किसी अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को गांव में तैनात किया जाए।
यह भी पढ़ें :निःशुल्क हड्डी एवं जोड़ रोग चिकित्सा शिविर में 70 मरीजों का चैकअप कर डॉक्टरों ने उपचार हेतु दिया परामर्श