मारपीट में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

मारपीट के दौरान बड़े भाई गुस्से में मार दिया था कुल्हाड़ी

मुकेश कुमार साहनी, क्राइम रिपोर्टर : महाराजगंज। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटहां में आपसी विवाद में भाई ने अपने छोटे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। घायल छोटे भाई ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान शनिवार सुबह 3 बजे दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें :तहसील परिसर स्थित सड़क हादसे में प्राइवेट मुंशी की मृत्यु

बुधवार रात करीब 9 बजे राजू (35) और उसके छोटे भाई राजकुमार (30) के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि राजू ने राजकुमार को किसी चीज से मारा। जिससे वह चोटिल हो गया। इसके बाद घायल राजकुमार ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से राजू पर हमला कर दिया। जिससे राजू गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राजू को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

मृतक राजू के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। सबसे बड़ा बेटा सिर्फ 10 साल का है। उसकी मौत से गांव में शोक का माहौल है। पनियरा थाना प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी भाई से पूछताछ जारी है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें :तहसील परिसर स्थित सड़क हादसे में प्राइवेट मुंशी की मृत्यु