भारत रत्न पूर्व प्रधानमत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई पं. मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवोत्सव पर मोहन तिवारी को किया गया सम्मानित 

tv9भारत समाचार : कृष्णा यादव,तमकुहीराज/ कुशीनगर। सेवेरही विकास खंड के ग्रामसभा मठिया श्रीराम निवासी समाजसेवी, डॉ.मोहन तिवारी को बुधवार को नजफगढ़ दिल्ली में तुलसी दिवस एवम् भारत रत्न, पूर्व प्रधानमत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेई, पं. मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवोत्सव पर बाल युवा नारी जागृति मंच व समाचार निर्देश परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली व दिल्ली एनसीआर के विभिन्न क्षेत्रो से आए विभिन्न पदों पर आसीन अतिथिगणों के मौजूदगी में सामाज में निरन्तर उत्कृष्ट कार्य करने पर श्रेष्ठ नागरीक सकारात्मक सम्मान समारोह “2024 से सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें :देवरिया सहकारी समिति जर्जर गोदाम की नीलामी

समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी को यह सम्मान उनके द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए असीमित प्रयासों और हजारों लोगों को पर्यावरणीय संकट के प्रति जागरूक करने के अथक कार्यों की सराहना में दिया गया है। इस सम्मान ने न केवल समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी के व्यक्तिगत संघर्ष और समर्पण की पहचान दी है बल्कि यह पूरी दुनिया के लिए एक संदेश भी है कि अगर एक व्यक्ति सही दिशा में काम करे, तो वह विशाल बदलाव ला सकता है।

यह पुरस्कार समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी की कड़ी मेहनत और वर्षों की पर्यावरणीय सेवा का प्रमाण है। वह एक ऐसे समाजसेवी हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी का मुख्य उद्देश्य दूसरों की समाजसेवा,प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण को बनाया है, उनके द्वारा चलाए गए अनेक अभियानों और कार्यक्रमों ने लाखों लोगों को यह सिखाया है कि अगर हमें इस ग्रह को बचाना है, तो हमें हर कदम पर जिम्मेदार बनना होगा।

समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने करोना काल में लोगों की मदद करना, अब तक एक हजार पोधा रोपण कर प्रकृति संरक्षण का संदेश दे चुके है। एक हजार संविधान की पुस्तक वितरित करवाने,जरूरतमंद लोगों की हॉस्पिटल पहुंचाने, राशन दवा देने से लेकर अनेकों सामाजिक आन्दोलन शामिल रहे है।

जिसके चलते समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी को राष्ट्रीय रत्न अवार्ड, हरियाणा गौरव अवार्ड, फरीदाबाद गौरव अवार्ड, स्पेशल चीफ गेस्ट अवार्ड, गेस्ट ऑफ़ ऑनर अवार्ड, मीडिया पर्सनालिटी अवार्ड ,प्रकृति गौरव सम्मान,श्रेष्ठ नागरीक सकारात्मक सम्मान समारोह “2024,नागरिक सम्मान समारोह सहित दर्जनों भर से ज्यादा अवार्ड सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। समाजसेवी डॉ मोहन तिवारी को सम्मानित होने पर उनके शुभचिंतको में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़ें :देवरिया सहकारी समिति जर्जर गोदाम की नीलामी