बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी न होने तक जारी रहेगा संघर्ष : शिवप्रकाश

संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन।

मुकेश कुमार  (एडिटर क्राइम व सह प्रभारी उत्तर प्रदेश) TV9 भारत समाचार  (सीतापुर)।  अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों द्वारा सांसद बृजभूषण सिंह पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की केंद्र सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी के विरोध में गुरुवार को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।

यह भी पढें : अयोध्या में बालिका के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में कायस्थ महासभा ने दिया ज्ञापन

  किसान मंच राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि यह कैसी विडंबना है कि देश का नाम रोशन करने के लिए जिन महिला पहलवानों ने अपनी  मेहनत और लगन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का तिरंगा लहराया था। आज उन सभी को न्याय के लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना पड़ रहा है। सिख संगठन जिला अध्यक्ष गुरुपाल सिंह ने कहा कि भारत की बेटियों की सम्मान की रक्षा हेतु शीघ्रता से कार्य  करने और देश को शर्मसार करने वाली इस घिनौनी गाथा को समाप्त करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा तब तक संघर्ष करेगा, जब तक पीड़ित महिला पहलवानों को न्याय नहीं मिल जाता। ज्ञापन देने वालों में मतीन खान जिला अध्यक्ष किसान मंच, शराफत मीडिया प्रभारी, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, उत्तम मौर्य, रणधीर सिंह, मोहम्मद नफीस, कमलेश शुक्ला, भगवानदीन, राधा, उमेश, रामखेलावन ,पूनम, नीतू ,ज्योति ,सोने श्री, काजल, फूलमती, उदय राज सिंह, गंगाराम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।

यह भी पढें : अयोध्या में बालिका के साथ दुराचार व हत्या के विरोध में कायस्थ महासभा ने दिया ज्ञापन