बदमाशों से हुई पुलिस की मुठभेड़, 10 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

बदमाश के पास से बाइक, तमंचा,जिंदा कारतूस व खाली खोखा कारतूस बरामद हुए।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार  खेड़का (बागपत)।  बागपत एसपी अर्पित विजयवर्गीय के कुशल निर्देशन में थाना खेकड़ा इंस्पेक्टर राकेश शर्मा लगातार बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटे हैं। थाना खेकड़ा थाना क्षेत्र में रटौल नहर पटरी पर बड़ा गांव चेक पोस्ट के पास चैकिंग के दौरान थाना खेकड़ा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें :अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े चलाई कई राउंड गोलियां

प्राप्त जानकारी के अनुसार दरअसल थाना खेकड़ा इंस्पेक्टर राकेश शर्मा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली, कि खेकड़ा थाना क्षेत्र रटौल नहर पटरी से कुछ बदमाश गुजरने वाले हैं। इसकी सूचना मिलते ही थाना खेकड़ा इंस्पेक्टर राकेश शर्मा के नेतृत्व में बड़ा गांव चेक पोस्ट पर पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान एक बदमाश को रोकने का इशारा किया गया। बदमाश ने भागने का प्रयास किया। बदमाश घिरने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस द्बारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश मुस्तफा उर्फ लालू पुत्र जमील निवासी ग्राम देहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ को गोली लगने से घायल हो गया, घायल बदमाश को अस्पताल भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने मौके से बाइक, तमंचा, जिंदा एवं खाली खोखा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश के विरुद्ध एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। एक फरार बदमाश की तलाश में कांबिंग अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें : अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, दिनदहाड़े चलाई कई राउंड गोलियां