पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या

थाना तितावी पुलिस द्वारा 12 घंटे के अंदर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण, एक हत्या अभियुक्त गिरफ्तार।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली) TV9 भारत समाचार (मुजफ्फरनगर)।  अवगत कराना है। कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाई जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षक तथा क्षेत्राधिकारी फुगाना श्री यतेंद्र नगर के कुशल नेतृत्व में थाना तिताबी पुलिस द्वारा दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को 12 घंटे के अंदर हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए एक हत्या अभियुक्त को तिताबी के पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही से आला कत्ल एक तमंचा, मय एक खोखा कारतूस 315 बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना तिताबी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी व नहटौर थाना प्रभारी ने सुनी समस्याएं और किया निस्तारण

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अक्टूबर 2023 को थाना क्षेत्र तिताबी के ग्राम नूना खेड़ा में अभियुक्त द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की घटना कारित की गई थी। जिसके संबंध में वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना तिताबी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकीगण द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए, अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 13. 10. 2023 को 12 घंटे के अंदर उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए एक हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल पुत्र राजवीर निवासी ग्राम नूनाखेड़ा, थाना तिताबी, मुजफ्फरनगर गिरफ्तार अभियुक्त अमरपाल द्वारा प्रारंभिक पूंछताछ में बताया गया, कि अभियुक्त तथा मृतक आपस में सगे भाई थे। तथा दोनों में पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद था। जिसके चलते अभियुक्त द्वारा अपने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री नेमचंद सिंह थाना तिताबी मुजफ्फरनगर, उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार शर्मा थाना तिताबी मुजफ्फरनगर, हेड कांस्टेबल देवेंद्र थाना तिताबी मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल अमित कुमार थाना तिताबिक मुजफ्फरनगर मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : धामपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी व नहटौर थाना प्रभारी ने सुनी समस्याएं और किया निस्तारण