पूर्वांचल जर्नलिस्ट क्लब की प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तमकुही राज में बैठक संपन्न
ग्रामीण पत्रकारिता एवं चुनौतियां पर पत्रकार बैठक में विस्तृत चर्चा, तहसील स्तर पर संगठन बनाने की दीपक पांडे को मिली जिम्मेदारी
tv9भारत समाचार :कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। संगठन वही मजबूत होता है जो पत्रकारों के हित की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझता है तथा इसको अधिकारियों के बीच लेखनी के दम पर समाधान ढूंढता है। इन्ही सब विचारों के साथ उत्तर प्रदेश स्तर पर कार्यरत पूर्वांचल जनरलिस्ट क्लब की एक बैठक तमकुही राज स्थित गोविंद नगर में जिला अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
यह भी पढ़े :डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच की 53वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक सम्पन्न
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजअनन्त पांडेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पत्रकारिता एक दुरुह कार्य है, इस समय सोशल मीडिया का जमाना है। पहले के पत्रकार खबर संकलन के लिए दूर जाकर खबर लेकर संकलन कर फोटो और खबर लिखकर लिफाफे में भेजते थे। परंतु सोशल मीडिया के माध्यम से खबरें प्रकाशित हो रहे हैं। पत्रकार को कभी भी अपने माप दंड के दायरे में रहना चाहिए। पत्रकारों के लिए हमारा यह संगठन उत्तर प्रदेश में विगत एक दशक से कायम है। पूरे जनपद के तहसील ब्लाक जिला स्तर पर संगठन खड़ा किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर तमकुही राज में बैठक आहूत की गई है। पत्रकारों की हित के लिए तथा समाज के रचनात्मक कार्यों के लिए सदैव आगे रहा है।
प्रदेश संगठन मंत्री दिलशाद आलम ने संगठन के रूपरेखा पर विस्तार चर्चा किया तथा जिला अध्यक्ष कुशीनगर को दायित्व सौंपते हुए पूरे जनपद में प्रत्येक तहसील तथा प्रत्येक ब्लॉक में सदस्यता अभियान चला कर संगठन बनाने का दायित्व सौपा । प्रदेश पदाधिकारी गौरव पांडेय, अंकित त्रिपाठी नेअपने संबोधन में कुशीनगर के पत्रकारिता के ज्वलंत मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कुशीनगर जनपद का प्रदेश में हमेशा नाम आता है। जो एक नया आयाम कायम किया है।
इस बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शिव शंकर सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि संगठन तो बहुत हैं परंतु पत्रकारों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों के बीच लड़ने वाला कोई नहीं है। प्राय संगठन में रोजगार प्राप्त लोग जुड़े हुए हैं। अगर संगठन में पत्रकार की कोई बात आती है तो वह पहले अपनी नौकरी को बचाएंगे, फिर संगठन की लड़ाई लड़ेंगे। ऐसे संगठनों में रहने का कोई औचित्य नहीं है। संगठन वही मजबूत होता है जो पत्रकारों के हित की लड़ाई को अपनी लड़ाई समझता है तथा इसको अधिकारियों के बीच लेखनी के दम पर समाधान ढूंढता है।
इस बैठक को तहसील अध्यक्ष दीपक पांडे ने संबोधित करते हुए तमकुही राज में अधिक से अधिक पत्रकारों को इस संगठन में जोड़कर मजबूत करने का आश्वासन दिया है। बैठक में जिला अध्यक्ष संदीप त्रिपाठी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी महामंत्री गिरीश चंद्र पांडे दीपक पांडे अभय त्रिपाठी आदि लोगों ने संबोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से सत्य प्रकाश मिश्रा, कृष्णा यादव, रविंद्र तिवारी एडवोकेट आर एन पांडे सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े :डिस्ट्रिक्ट को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड बहराइच की 53वीं वार्षिक सामान्य निकाय बैठक सम्पन्न