नेशनल हाईवे 28 सड़क पर ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार घायल
पुलिस पहुंचकर ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/कुशीनगर। तरया सुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर चौकी अंतर्गत नेशनल हाईवे 28 सलेमगढ़ चौराहे पर ट्रक की ठोकर से एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया जिसको ग्रामीणों की सहयोग से एन,एच,आई,एंबुलेंस से अस्पताल भिवाया गया।
यह भी पढ़ें :काशी कोतवाल बाबा काल भैरव से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे मोदी
मिली जानकारी अनुसार ट्रक संख्या पी वी 13/बीएफ 8886 तमकुही राज से बिहार की तरफ जा रही थी कि सोमवार के दिन सुबह लगभग 9:00 बजे नंद पुत्र बद्री शाह उम्र 50 वर्ष निवासी नारायणपुर थाना कटेया जिला गोपालगंज मोटरसाइकिल नंबर बी आर 28 /डब्लू 7668 से गोपालगंज की तरफ से अपने घर कटेया बाजार जा रहे थे कि अचानक नेशनल हाईवे सड़क पर तेज गति से आ रही ट्रक में कुचल दिया। मोटरसाइकिल कुछ दूरी तक घसिटते हुए ले गया।
मौके पर ग्रामीण की मदद से घायल को अस्पताल भिवाया गया तथा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पुलिस पहुंचकर ट्रक को कब्जे में देकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें :काशी कोतवाल बाबा काल भैरव से अनुमति लेकर नामांकन करेंगे मोदी