देसी शराब की दुकान पर चिखना बेचने वालों के द्वारा चोरी से जलायी जा रही विद्युत तार में फंसकर एक मदिरा प्रेमी जल कर घायल
सुबह भोर की है घटना दुकानदारों ने आनंन-फानन में घायल व्यक्ति को सरकारी अस्पताल पहुंचाया
कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : तमकुहीराज/ कुशीनगर। मदिरा प्रेमियों का मदिरा से इतना प्रेम बढ़ता जा रहा है कि रात ढलने के बाद सुबह भर में ही शराब की सरकारी दुकानों पर मड़राते हुए देखे जा रहे हैं आबकारी विभाग भी समय का पाबंदी करने के बाद भी शराब विक्रेता 4बजे भोर से ही मदिरा प्रेमियों को मदिरा उपलब्ध कराने की जुगाड़ में लगे रहते हैं तथा निर्धारित कीमत से ज्यादा कीमत लेकर इन शौकीनों को मदिरा उपलब्ध कराते रहते हैं।
यह भी पढ़ें :चाय की दुकान में सो रही विधवा महिला को लहू लुहान कर लाखों रुपए का आभूषण छिनैती
मदिरा के चक्कर में बृहस्पतिवार की सुबह एक अज्ञात मदिरा प्रेमी मदिरा पीने के बाद चिकन की दुकान के पीछे पेशाब करने के लिए गया कि भांग की जंगलों में जमीन पर बिछाए गए चोरी से जलाई जा रहे विद्युत तार के संपर्क में आ गया तथा जल गया। तुरंत घायल अवस्था में दुकानदारों ने उसे सरकारी अस्पताल तमकुही राज पहुंचाया जहां पर उसका उपचार किया गया।
आए दिन आबकारी विभाग की इस घोर लापरवाही के चलते नियम विरुद्ध मदिरा की दुकान खुली रहती हैं तथा दिन-रात कभी भी मदिरा प्रेमियों को मदिरा उपलब्ध कराई जा रही है।
साथ ही विद्युत विभाग की माने तो इनकी लाइनमैन कुछ ऐसे हैं जो फ्री चिकन खाने के चक्कर में अवैध रूप से विद्युत कनेक्शन उनकी दुकानों में जोड़कर के विद्युत प्रवाहित कर रहे हैं। जिसका शिकार बृहस्पतिवार को एक अनजान व्यक्ति को होना पड़ा और विद्युत से जलकर बुरी तरह दवा इलाज करने के चक्कर में भटक रहा है।
यह भी पढ़ें :चाय की दुकान में सो रही विधवा महिला को लहू लुहान कर लाखों रुपए का आभूषण छिनैती