देवरिया लोकसभा का चुनावी परिणाम आने के पहले आंकड़ों की हार जीत में उलझे प्रत्याशी

एनडीए तथा इंडिया में सीधी टक्कर एक से डेढ़ लाख के बीच आ सकता है हार जीत का आंकड़ा,दोनों दलों के समर्थन कर रहे हैं अपने-अपने जीत का दावा

कृष्णा यादव, विशेष संवाददाता : कुशीनगर। लोकसभा चुनाव का परिणाम घोषित होने से पहले क्षेत्र में सभी दलों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिए हैं तथा अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं आंकड़ों पर नजर रखी जाए तो देवरिया लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 1875225 है जिसमें 57.23 प्रतिशत मतदान हुए हैं।

यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी हीट वेव को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश

लगभग कुल पड़े मतों की संख्या 1073191 के करीब है जातिय गणना पर नजर रखी जाए तो ब्राह्मण 16 प्रतिशत कायस्थ 6 प्रतिशत दलित 15 प्रतिशत वैश्य8 प्रतिशत कुर्मी 4 प्रतिशत मुस्लिम 14% छत्रिय 10% यादव 10% भूमिहार 5 प्रतिशत निषाद 3 प्रतिशत तथा अन्य जातियां लगभग 8% निवास करती हैं 4 जून को मतगणना के बाद ही जीत हार का स्थिति सामने आएगी।

परंतु अनुमानित आंकड़ों के अनुसार भाजपा तथा कांग्रेस के बीच मुख्य लड़ाई मानी जा रही है विशेष करके हाथ का पंजा कमल का फूल हाथी के चुनाव चिन्ह पर वोट पड़े हैं। लेकिन हार जीत के आंकड़े कमल के फूल तथा हाथ के पंजा के बीच फंसा हुआ है।

अगर अनुमानित आंकड़े माना जाए तो इस बार लगभग 1लाखसे 1,5 लाख के अंतर से हार जीत की संभावना है।देवरिया के मतदाता इस बार कुछ नया समीकरण खिलाने वाले हैं।

यह भी पढ़ें :भीषण गर्मी हीट वेव को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए निर्देश