तीन बच्चों की मां अबोध बच्चों को छोड़ आवास की किस्त और जेवरात लेकर फरार
घर से दवा लेने के बहाने निकली थी महिला, अपने 10 वर्षीय बेटे को ले गई है साथ
अंबेडकरनगर। थाना राजेसुल्तानपुर के देवरिया बुजुर्ग में तीन बच्चों की माँ अपने दो अबोध बच्चों को घर पर छोड़ कर घर में रखा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त चालीस हजार नकद व जेवरात लेकर फरार हो गई। महिला के अपने प्रेमी के साथ फरार होने का पता चल रहा है। इस मामले में पीड़ित ससुर ने थाने पर तहरीर दी है। उधर बच्चों का घर पर रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें : देवर ने भाभी को चाकुओ से गोदा फिर गोली मारकर की हत्या, भाई को भी किया लहूलुहान
उल्लेखनीय है कि महिला घर से दवा लेने के बहाने अपने साथ 10 वर्षीय पुत्र के साथ निकली थी लेकिन घर वापस नहीं लौटी। वह अबोध लक्ष्मी 7 वर्ष, व अविनाश लगभग 5 वर्ष को घर पर छोड़ कर फरार हुई है। दोनो अबोध बच्चों का घर पर रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। जिनकी देखभाल दोनो अबोध बच्चों के दादा दादी कर रहे हैं। जबकि बच्चों के पिता रोजी रोजगार के सिलसिले में लुधियाना रहते हैं।
महिला के ससुर ने अपनी बहू को खोजने का भरसक प्रयास किया परन्तु उसका पता नहीं चल पाया। अबोध बच्चों को लेकर परेशान ससुर ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को लिखित रूप में दी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस भी लापता महिला का पता लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
यह भी पढ़ें : देवर ने भाभी को चाकुओ से गोदा फिर गोली मारकर की हत्या, भाई को भी किया लहूलुहान