तहसील परिसर स्थित सड़क हादसे में प्राइवेट मुंशी की मृत्यु

अधिवक्ता एवं परिवार में शोक की लहर, निबंधन कार्यालय जाते समय हुआ हादसा

कृष्णा यादव,तमकुही राज/ कुशीनगर। नित्य दिन की भांति शनिवार के दिन स्थानीय तहसील में मुंशी के कार्य में कार्यरत दूधनाथ यादव को क्या पता था कि रजिस्ट्री कराने के लिए निबंध पत्र लेकर निबंधक कार्यालय जाते समय मौत गले लगा लेगी।

यह भी पढ़ें :हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा तट

फोटो कैप्शन – रोते बिलखते मृतक के परिवार के लोग

नित्य की भांति शनिवार के दिन हृदय विधायक घटना में स्थानीय एक व्यक्ति की बोलोरो गाड़ी का चालक गाड़ी चलाना सीख रहा था कि अचानक मुंशी को ठोकर मार दिया।

जिससे मौके पर मुंशी की मृत्यु हो गयी। परिवार का एकमात्र कमाऊं सदस्य दूधनाथ यादव के परिवार के सामने पहाड़ सा जिंदगी खड़ा हो गई. स्वर्गीय दूधनाथ की पत्नी गठिया की मरीज हैं। जो बीमारी से हमेशा पीड़ित रहती हैं जिनका दवाई इलाज का खर्च दूधनाथ ही चलाते थे।

मृदुल स्वभाव के व्यक्ति की असामायिक मृत्यु से तहसील परिसर में शोक की लहर है। स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्तेय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें :हर हर गंगे के जयघोष से गूंज उठा तट