डीएम ने सीएचसी मुस्तफाबाद जरवल का किया औचक निरीक्षण
दूसरी खबर, विकास खण्ड फखरपुर में 30 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला
गोरखनाथ दुबे, जिला संवाददाता : बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद का औचक निरीक्षण कर चिकित्सकों व स्टाफ की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, भवन व परिसर की साफ-सफाई, औषधि वितरण काउण्टर, पंजीकरण काउण्टर, अधीक्षक कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, इमरजेन्सी वार्ड, सामान्य वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी इत्यादि का निरीक्षण कर मरीज़ों व उनके तीमारदारों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
यह भी पढ़ें :जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस
निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन तथा शौचालय इत्यादि की साफ-सफाई तथा कूड़ा प्रबन्धन बेहतर न पाये जाने पर नाराज़गी जताते हुए सीएचसी अधीक्षक डॉ. कुंवर रितेश को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के निर्देश दिये।
पंजीकरण कक्ष के निरीक्षण के दौरान वार्ड व्वाय संजय कनौजिया द्वारा बताया गया अभी तक 188 मरीजों का पंजीकरण हुआ है। डीएम ने अधीक्षक को पंजीकरण बढ़ाने का निर्देश दिया। डीएम ने दवा वितरण कक्ष पर दवा लें रहे मरीजों से भी वार्ता चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। ओपीडी कक्ष के निरीक्षण के दौरान सभी चिकित्सक अपनें अपनें कक्ष मे उपस्थिति पाये गये। डीएम द्वारा निर्देष दिया गया कि चिकित्सालय में आनें वाले मरीजो को दवा चिकित्सालय से ही प्राप्त करायी जाये एवं जांचें भी चिकित्सालय से करायी जायें।
इमरजेन्सी वार्ड के निरीक्षण के समय चार मरीज भर्ती पाये गये। जरवल कस्बा निवासी भर्ती मरीज राहत अली पुत्र रहमत अली से वार्ता व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि इमरजेन्सी में आने वालें मरीजों को शासन द्वारा अनुमन सभी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये। प्रसव कक्ष के निरीक्षण के समय चिकित्सक एवं स्टाफ उपस्थिति पाये गये। डीएम ने प्रसव कक्ष मे भर्ती मरीज विमला पत्नी मलखान निवासी तपेसिपाह से वार्ता कर जानकारी प्राप्त की गई तथा अधीक्षक को निर्देश दिये गये जेएसवाई भुगतान, जन्म प्रमाण पत्र तथा भोजन की व्यवस्था ससमय लाभार्थियों को उपलब्ध करायी जाय। डीएम द्वारा प्रसव कक्ष को साफ सफाई करायें और बेहतर बनाये जानें के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान डीएम ने चिकित्सालय से डिस्चार्ज हुए मरीजों से फोन पर वार्ता कर चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं, इलाज आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रयोगशाला कक्ष के निरीक्षण के समय एल.टी. उपस्थित पाये गये। अधीक्षक को समस्त जांच रिपोर्ट समय से मरीज़ों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में खड़ी 102 व 108 सेवा की एम्बुलेन्स का निरीक्षण कर वाहन चालकों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि शासन द्वारा अनुमन्य सुविधा जनतानस को उपलब्ध करायें। रैन बसेरे में भी पर्याप्त साफ-सफाई न पाये जाने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए निर्देश दिया कि शीत ऋतु को देखते हुए रैन बसेरे को सुव्यवस्थित करें। डीएम ने अधीक्षक को निर्देश दिया कि चिकित्सालय आने वाले मरीज़ों और तीमारदारों के बेंच की संख्या बढ़ाये जाने तथा चिकित्सालय भवन में आ रही सीलन का स्थायी समाधान कराये जाने का निर्देश दिया। डीएम ने अधीक्षक को यह भी निर्देश दिया स्टाफ को अग्निशमन यंत्रों के संचालन का परीक्षण दिलाया जाय।
यह भी पढ़ें :जनपद में समारोहपूर्वक मनाया गया संविधान दिवस
विकास खण्ड फखरपुर में 30 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला
शक्ति सिंह,बहराइच। प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय/माडल कैरियर सेण्टर के संयुक्त तत्वावधान में नवीन पोर्टल रोजगार संगम के माध्यम से विकास खण्ड परिसर फखरपुर में 30 नवम्बर 2024 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निजी क्षेत्र के कुल 06 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि रोज़गार मेले में ब्राइट फयूचर आर्गेनिक हर्बल एव आर्युवैदिक प्रा.लि. द्वारा फील्ड आफिसर एवं ब्लाक आफिसर के 45 पदों पर 18 से 45 वर्ष तथा स्नातक उत्तीर्ण, वेतन रू. 15,500, पशुपति नाथ बायोटेक्नालजी प्रा.लि. द्वारा एस.आर. के 40 पदों पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष, वेतन 9,5000 प्रतिमाह देय होगा। जीवन बीमा कार्पाेरेशन आफ इन्डिया द्वारा बीमा सलाहकार के 20 पदों पर आयु 18 से 60 वर्ष हाईस्कूल उत्तीर्ण, वेतन 15,000 प्रतिमाह। क्वैस कार्प लिमिटेड के इलेक्ट्रिकल एण्ड हेल्पर के 50 पदों पर स्नातक/आईटीआई उत्तीर्ण आयु 18 से 40 वर्ष वेतन 15,500 प्रतिमाह, पीपल ट्री आनलाइन प्रा०लि० वेयर हाउसेस एसोसिएट के 50 पदों पर आयु 18 से 23 वर्ष स्नातक/आईटीआई उत्तीर्ण वेतन रू. 18,500 प्रतिमाह तथा पुखराज हेल्थ केयर प्रा.लि. फील्ड एक्जीक्यूटिव के 50 पदों पर हाईस्कूल उत्तीर्ण आयु 18 से 25 वर्ष वेतन रू. 8,500 प्रतिमाह देय होगा। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवा योजन कार्यालय में नवीन पोर्टल रोज़गार संगम पोर्टल में पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 नवम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास खण्ड फखरपुर में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।
यह भी पढ़ें :संविधान दिवस के उपलक्ष्य में महिला महाविद्यालय बहराइच में कार्यक्रम का आयोजन