जौनपुर में पत्रकार के साथ आमनवीय व्यवहार को लेकर महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
राज्य मंत्री तत्काल समुचित पत्रकारो से माफी मांगे और उनके ऊपर उचित कार्यवाही हो। - निखिल गुप्ता
दिनेश चन्द्र मिश्र,गोरखपुर। आज दिनांक 5 सितंबर दिन गुरुवार को पत्रकार प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष निखिल गुप्ता के नेतृत्व में एक पत्रकार प्रतिनिधित्व मंडल ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर बीते दिन पूर्व जौनपुर के पत्रकार राज कुमार सिंह द्वारा विकास के मुद्दे पर सवाल पूछे जानें पर वर्तमान राज्य मंत्री गिरीश यादव द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने के विरोध में उनके ऊपर कार्यवाही की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा।
यह भी पढ़ें :प्रभारी मंत्री तमकुहीराज में मलीन बस्ती व कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया
इस संदर्भ में निखिल ने बताया कि,वर्तमान युवा खेल राज्य मंत्री का इस तरह से पत्रकार के साथ पेश आना काफ़ी निंदनीय घटना है लगातार मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया जा रहा है कि पत्रकारों का सम्मान करें लेकिन उसके बावजूद उनके ही शासन में बैठे मंत्री पत्रकारों का अपमान कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण विषय है। हम यह मांग करते है की,राज्य मंत्री तत्काल समुचित पत्रकारो से माफी मांगे और उनके ऊपर उचित कार्यवाही हो जिससे पत्रकार अपना काम स्वतंत्रता से कर सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष निखिल कुमार गुप्ता संयोजक विजेन्द्र मिश्र,उपाध्यक्ष विकाश कुमार भारद्वाज,सुनील तिवारी, संजय कुमार कनौजिया, संजय गुप्ता,आदर्श श्रीवास्तव,अजय गुप्ता, हिमांशु श्रीवास्तव,प्रदीप प्रजापति,अमित भारती साहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :प्रभारी मंत्री तमकुहीराज में मलीन बस्ती व कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण किया