जिला परिवहन विभाग चल रहा भगवान भरोसे , बिजली कटते ही हो जाते हैं काम ठप
लर्निंग लाइसेंस के लिए लोगों को करना पड़ता है घंटों इंतजार।
अजय कुमार TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)। भागलपुर का जिला परिवहन विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। अगर बिजली कट जाती है तो यहां के सारे काम खत्म हो जाते हैं। दी गई तस्वीरों मे देख सकते हैं। कि जिला परिवहन विभाग के सभी दफ्तरों में बिजली कटते ही घना अंधेरा छा जाता है, और काम ठप हो जाते हैं। इसको लेकर लोग घंटों परेशान रहते हैं।
यह भी पढ़ें : पति की हुई मौत, पत्नी की मौत का सदमा नहीं सह पाया
वहीं कुछ परेशान लोगों ने तो इसकी जानकारी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन को आवेदन लिखकर दी है। वहीं जिला परिवहन विभाग के रवैया से परेशान लोगों ने कहा है कि लर्निंग लाइसेंस के लिए हम लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। वहां के कर्मियों का सॉफ तौर पर कहना है, कि अभी बिजली नहीं है और जनरेटर में तेल नहीं है। वहीं जनरेटर ऑपरेटर ने कहा हमें तेल का पैसा 3 महीने से नहीं दिया जा रहा है। इसके जवाब में डीटीओ ने कहा कि मैं तेल का पैसा जनरेटर ऑपरेटर को नहीं देने वाला हूं। बिजली आएगी तो काम होगा। अब सवाल यह उठता है, कि क्या जिला परिवहन विभाग भगवान भरोसे चल रहा है या फिर बिजली विभाग के भरोसे। क्या इसी तरह अपने लाइसेंस को बनबाने के लिए लोग
परेशान होते रहेंगे। इस पूरे मामले पर जिला परिवहन विभाग अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस पर किस तरह संज्ञान लेता है।
यह भी पढ़ें : पति की हुई मौत, पत्नी की मौत का सदमा नहीं सह पाया