जमीनी विवाद में बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार

आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को  न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

रामकुमार सिंह, बस्ती। उत्तर प्रदेश में अपराध को जीरो टोलरेंस पर रखते हुए बस्ती जनपद के थाना पैकोलिया पुलिस ने जमीन के आपसी रंजिश में बड़े भाई के हत्यारे को पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें :मुलायम सिंह यादव की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तमकुही राज की टीम ने पडरौना की टीम को हराकर शील्ड पर किया कब्जा

बताते चलें कि बस्ती जनपद के थाना पैकोलिया अन्तर्गत जीतीपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र रामलखन का अपने भाईयों से जमीन सम्बंधित कहासुनी हो गयी। जिस पर विनोद कुमार ने अपने बड़े भाई अमेरिका वर्मा पर बांस के लाठी से वार कर दिया। इलाज के दौरान डाक्टरों ने अमेरिका वर्मा को मृत्यु घोषित कर दिया। मिली तहरीर पर थाना क्षेत्र की सक्रिय पुलिस ने विनोद कुमार को चौबीस घंटे के अन्दर धर दबोचा।

थाना पैकोलिया के तेजतर्रार प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा थाना पैकोलिया पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे से संबंधित मुख्य वांछित अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र रामलखन निवासी जीतीपुर थाना पैकोलिया बस्ती को दिनांक 24.11.2024 को समय 2.00 बजे जीतीपुर गांव के बाहर गिरफ्तार कर निशानदेही पर घटना मे प्रयोग किया गया। बांस का डंडा बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को  न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक पैकोलिया धर्मेंद्र कुमार यादव, हे0का0 राजकुमार दुबे, का0 राजन थाना पैकोलिया जनपद बस्ती शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :मुलायम सिंह यादव की जयंती पर फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में तमकुही राज की टीम ने पडरौना की टीम को हराकर शील्ड पर किया कब्जा