कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री द्वारा तमकुही राज की धरती से किया गया
फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में राज्य स्तरीय कुश्ती, वॉलीबॉल प्रतियोगिता महोत्सव के अवसर पर आयोजित, मुख्य अतिथि वह विशिष्ट अतिथि ने हनुमान जी की मूर्ति का मूल्यांकन कर कुशीनगर महोत्सव का शुभारंभ किया
कृष्णा यादव, तमकुहीराज/ कुशीनगर। कुशीनगर महोत्सव 2024 के अंतर्गत प्रदेश स्तरीय कुश्ती एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन फतेह मेमोणरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रांगण से शुभारंभ किया गया । महोत्सव का आयोजन विनय राय के द्वारा पूरे एक सप्ताह के लिए किया जा रहा है। जिसके मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि कुशीनगर बुद्ध विहार की भंते महेंद्र जी रहे।
यह भी पढ़ें :पुलिस से इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा, गुंडो के साथ उठती – बैठती है मेरी पत्नी, मेरे मर्डर की सुपारी दी है।
प्रतियोगिता में अतिथियों का स्वागत तमकुही स्टेट परिवार के राजा महेश्वर प्रताप शाही खेल सचिव भीम प्रसाद गुप्ता फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य रमेश कुमार सिंह द्वारा किया गया तथा विद्यालय परिवार की समस्त शिक्षक तथा विद्यार्थी की उपस्थिति में महोत्सव का शुभारंभ प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह कर कमल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन मजीबुल्लाह राही के द्वारा किया गया ।
मंत्री जी के काफिले के साथ कुशीनगर जिला अध्यक्ष ,जिला अधिकारी विशाल भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के साथ-साथ तमकुही राज उप जिलाधिकारी प्रभारी अभिजीत सिंह तहसीलदार चंदन शर्मा के साथ तमकुहीराज थाना अध्यक्ष अमित शर्मा पटहेरवा थाना अध्यक्ष दीपक सिंह सेवरही थाना अध्यक्ष श्री प्रकाश राय के साथ तरया सुजान थाना अध्यक्ष राज प्रकाश सिंह के अलावा इस्कोर्ट में चल रहे हैं सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।सभा की शुरुआत पवन पुत्र महाबली हनुमान जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद मंत्री के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर कुश्ती का शुभारंभ कराया गया।
यह कुश्ती कुशीनगर गोरखपुर देवरिया संत कबीर नगर गोंडा आजमगढ़ आदि जिलों की पहलवानों के बीच हुआ इस 10 राउंड के कुश्ती में सारी टीम एक दूसरे को सिर्फ बराबरी में लगी रही लेकिन आजमगढ़ के प्रिंस यादव विजेता रहे तथा दूसरे राउंड के खेल में संत कबीर नगर के जोगिंदर यादव विजेता रहे तीसरे राउंड के खेल में सनी भारद्वाज देवरिया विजेता रहे इसी प्रकार प्रिंस चंदौली विजेता रहे तथा योगेंद्र कुमार आदि की कुश्ती देखने योग्य रही।
इस अवसर पर पडरौना सदर विधायक मनीष जायसवाल विधायक कुशीनगर विधायक तमकुहीराज व क्षेत्र के गणमान्य तथा भारतीय जनता पार्टी की पदाधिकारी एवं युवा प्रतिभागी सम्मिलित रहे।
यह भी पढ़ें :पुलिस से इंटर कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा, गुंडो के साथ उठती – बैठती है मेरी पत्नी, मेरे मर्डर की सुपारी दी है।