‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना का ऑनलाइन आवेदन
पात्रता की शर्तों के अनुसार विभागीय वेबसाइट अन्तिम तिथि 30 जून, 2023 तक होगा ऑनलाइन आवेदन
शिवसंपत करवरिया,चित्रकूट। जनपद चित्रकूट के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने बताया कि समस्त अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को सूचित किया जाता है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना संचालित है, जो अभ्यर्थी ‘ओ’ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है।
यह भी पढ़े :समाजवादी पार्टी ने भीषण गर्मी में विद्युत कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया
ऐसे युवक और युवतिया निम्नलिखित पात्रता की शर्तों के अनुसार विभागीय वेबसाइट-http://obecomputertraining.upsdc.gov.in पर निर्धारित अन्तिम तिथि 30 जून, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते हुए आवेदन पत्र के साथ समस्त संलग्नों सहित दो प्रतियों में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, नवीन विकास भवन के प्रथम तल के कक्ष संख्या-104 में दिनांक 30 जून 2023 की सायं 05:00 बजे तक जमा कर सकते है। सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले तथा परीक्षा पास करने के पश्चात् अभ्यर्थियों को भारत सरकार की मान्यता प्राप्त इवैक / निलिट संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा, जोकि शासकीय एवं अन्य सेवाओं हेतु मान्य है।
पात्रता की शर्तें निम्नवत है- न्यूनतम शैक्षिक अर्हता- इण्टरमीडिएट, आयु 18 से 35 वर्ष, आवेदक बेरोजगार हो, किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न ले रहा हो, अभिभावक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में 1,00,000/- से अधिक न हो।
यह भी पढ़े :समाजवादी पार्टी ने भीषण गर्मी में विद्युत कटौती के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया