एस. पी. पब्लिक स्कूल गुरवलिया में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया
शिक्षक और माता-पिता छात्र के सच्चे हितैषी हैं। - प्रबन्धक डा. शक्ति प्रकाश पाठक
अभय राज सिंह, गुरवलिया /कुशीनगर। एस. पी. पब्लिक स्कूल गुरवलिया में शिक्षक दिवस बृहस्पतिवार को हर्षोल्लास एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, मां सरस्वती और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।
यह भी पढ़ें :गन्ना समिति स्तरीय सटटा प्रदर्शन मेला कार्यकम की तिथि हुई निर्धारित
इस दौरान विद्यालय के ट्रस्टी नवेन्दु शेखर व डॉयरेक्टर आदित्य विशाल पाठक ने आए आगंतुको का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस अवसर पर छात्र व छात्राओं ने शिक्षकों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए शिक्षकों के सम्मान में सोनम राव, अंतिका चौरसिया, दिव्या रावत, स्वेता यादव, प्रिंस रौनियार व आशीष कुशवाहा ने विभिन्न नाट्य व गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दी।
इसके साथ ही सौम्या राजपूत , रेखा गुप्ता, हर्ष कुशवाहा, युवराज कुशवाहा ने गुरु महिमा की महत्ता बताते हुए अपनी भाषण की प्रस्तुति दी। जिसकी सभी ने सराहना की। संस्था के प्रबन्धक डा. शक्ति प्रकाश पाठक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को ‘शिक्षक दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि शिक्षक और माता-पिता छात्र के सच्चे हितैषी हैं। इनका सदैव सम्मान करें, इनकी चरणवंदना एवं इनके प्रति कृतज्ञता को व्यावहारिक जीवन में स्थान प्रदान करें। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप मेडल प्रदान किये।
विद्यालय प्रधानाचार्य विनीत मणि त्रिपाठी ने ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्य, परिश्रम तथा स्कूल के प्रति उनके कर्तव्यों के निर्वहन की सराहना की।
यह भी पढ़ें :गन्ना समिति स्तरीय सटटा प्रदर्शन मेला कार्यकम की तिथि हुई निर्धारित