आगामी महाकुंभ के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रयागराज लाये गये चर्चित आईपीएस डा0 मिश्र ने सम्भाला कार्यभार
डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा विगत चार बार से लगातार माघ मेला प्रभारी के रूप में सफलतापूर्वक माघ मेला संपन्न कराया गया है।
अखिलेश राय, एडिटर इन चीफ: tv9 भारत समाचार : प्रयागराज /उप्र। विगत दिनों शासन द्वारा स्थानांतरित आईपीएस अधिकारी डॉ राजीव नारायण मिश्र, डीआईजी पीएसी सेक्टर कानपुर/वाराणसी द्वारा मंगलवार को प्रभारी आईजी पीएसी पूर्वी जोन प्रयागराज का कार्यभार ग्रहण किया।
यह भी पढ़ें :वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर फूल -माला पहनाकर मनाया गया “हल्दी घाटी विजय स्मृति दिवस”
विदित हो कि डॉ राजीव नारायण मिश्र द्वारा विगत चार बार से लगातार माघ मेला प्रभारी के रूप में सफलतापूर्वक माघ मेला संपन्न कराया गया है। सूत्रों की माने तो उनका स्थानांतरण आगामी महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज किया गया है। डॉ राजीव नारायण मिश्र को पूर्व में राम जन्मभूमि पर हुए आतंकवादी हमले को विफल करने में योगदान देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति भारत द्वारा वीरता के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।
साथ ही उनको सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक एवं अन्य विभिन्न अलंकरण भी प्राप्त हो चुके हैं। डॉ मिश्र पूर्व में एसएसपी एसटीएफ, लखनऊ, एसपी कुशीनगर, एसपी ट्रैफिक नोएडा, एसपी एटीएस एवं अन्य महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें :वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के प्रतिमा पर फूल -माला पहनाकर मनाया गया “हल्दी घाटी विजय स्मृति दिवस”