अवैध टैक्सी स्टैंड वसूली करने का मामला : नगर पंचायत तमकुहीराज द्वारा अभी तक नहीं हुआ स्टैंड की नीलामी , बना चर्चा का विषय
सालाना करीब चालीस लाख रुपए की हो रही है राजस्व क्षति
शंकर नारायण गुप्ता, मंडल संवाददाता ( गोरखपुर ) : तमकुहीराज /कुशीनगर। नगर पंचायत तमकुहीराज कस्बा स्थित विभिन्न स्टैण्ड पर हो रही अवैध तरीके वसूली नीलामी प्रक्रिया नहीं होने पर टाउन एरिया को करीब चालीस लाख रुपए की सालाना राजस्व की क्षति हो रहा है।
बताया जाता है कि तमकुहीराज से कसया गोरखपुर मार्ग पर बिना परमिट और बिना बीमा की धड़ल्ले से चल रही है प्राईवेट बस जिस पर तमकुहीराज से गोरखपुर तक जाने वाली बसों में यात्रियों से मनमानी तरीके से किराया भी वसूल लिया जाता है जबकि गोरखपुर एयरपोर्ट के पास ही यात्रियों को उतार देते हैं जिससे यात्रीगण ₹ 30-35 का टेम्पू किराया देकर बस स्टैंड पहुंचते हैं। परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है।
टेक्सी स्टैंड की नीलामी नहीं होने से टाउन एरिया को सालाना करीब चालीस लाख रुपए की क्षति पहुंचाई जाती हैं। तमकुहीराज समउर मार्ग, तरया मोड़ से अहिरौलीदान मार्ग और बिहार को जाने वाली सर्विस लेन पर तथा कसया गोरखपुर मार्ग टैक्सी स्टैंड पर भी अवैध तरीके से कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली करने का मामला एक बार फिर चर्चा है….?