अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी रेलवे टिकट काउंटर एवं यात्री रास्ते में गाड़ी पार्किंग बनाई जाने के संबंध में लिखा पत्र।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर नई दिल्ली)TV9 भारत समाचार भागलपुर (बिहार)।  भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी रेलवे टिकट काउंटर एवं यात्री रास्ते में गाड़ी पार्किंग बनाई जाने के संबंध में पत्र लिखा। अरहम ट्रस्ट के चेयरमैन रिजवान खान ने रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर कहा है, कि हम पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी क्षेत्र में रेल टिकट काउंटर और यात्री के स्टेशन आने जाने का रास्ता खोलने की मांग करते आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन

सन 2020 में भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया मुजाहिदपुर हुसैनपुर की तरफ से रेल टिकट काउंटर और यात्री के स्टेशन में आने-जाने का रास्ता खोलने का आदेश दिया गया था। कोरोना कल होने के कारण नई बिल्डिंग बनाने की जगह पुराने ही बिल्डिंग में ही रेल टिकट काउंटर बना कर चालू कर दिया गया। जिसमें दो टिकट काउंटर बना दिया गये, एक जनरल, दूसरा आरक्षण टिकट काउंटर भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में टिकट काउंटर एवं यात्री निकासी गेट चालू हो जाने से किस क्षेत्र के भागलपुर स्टेशन जाने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में हो गई है। इस तरफ टिकट काउंटर और रेलवे रास्ता खुलने से भागलपुर, बांका, गुड्डा, दुमका, देवघर के लोगों को काफी फायदा हो रहा है। मुजाहिदपुर हुसैनपुर रोड जो भागलपुर स्टेशन जाने वाला यह मुख्य रोड है। जिससे हर समय स्टेशन जाने वाले यात्रियों की गाड़ी की लंबी जाम लगी रहती है। जिससे यात्रियों को स्टेशन जाने में काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि भागलपुर रेलवे की ओर से इस क्षेत्र में अब तक कोई गाड़ी रखने के पार्किंग नहीं बनाई गई है। जबकि रेलवे के पास गाड़ी पार्किंग बनाने के लिए काफी जमीन है। रेलवे का गाड़ी पार्किंग नहीं बनने से मुजाहिदपुर हुसैनपुर सड़क पर सुबह से रात तक मोटर गाड़ी का लंबा जाम लगा रहता है। जिससे रेल यात्री और आम जनता परेशान हो रही है। रिजवान खान ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से  आग्रह किया है, कि भागलपुर जंक्शन के दक्षिणी एरिया में बनी रेल टिकट काउंटर एवं यात्री के स्टेशन आने-जाने के रास्ता को गाड़ी के जाम से मुक्त बनाने के लिए रेलवे के द्वारा गाड़ी पार्किंग स्टैंड का निर्माण किया जाए। इस कार्य के लिए हम आप के सदा आभारी बनी रहेंगे।

यह भी पढ़ें : मारवाड़ी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया धरना प्रदर्शन