अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा स्वच्छता ही सेवा कैम्पैन के तहत चलाया गया सफाई अभियान
पैरालिगल वाॅलेन्टियर ने इस कैम्पैन में अपना पूरा योगदान दिया
दुर्गेश राय, कुशीनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कुशीनगर के अपर जिला जज/सचिव, शैलेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा सोमवार को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा निर्देशित “स्वच्छता ही सेवा” कैम्पैन के तहत दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित पब्लिक शौचालय का साफ-सफाई कराया गया।
इस कैम्पैन की अध्यक्षता मो० रिजवान अहमद, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं०-01 द्वारा किया गया। दीवानी न्यायालय परिसर के बाहर मुख्य गेट के आस-पास जो रेहड़ी वाले, ठेले वाले व अन्य दुकानदार अपना दुकान लगाये हुये हैं, उनको स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में कार्यरत पैरालिगल वाॅलेन्टियर ने इस कैम्पैन में अपना पूरा योगदान किया। इस कैम्पैन के अवसर पर मुस्तफा अंसारी, रिंकू शाही, मु० इकबाल अंसारी, धनन्जय सिंह, सुधीर कुमार यादव, अनिल चौहान, दिनेश यादव, जयप्रकाश प्रजापति, संजय कुमार शाही, अमिताब कुमार श्रीवास्तव, सफीना खातून, अनुसुईया सिंह, पिन्की यादव, अभिमन्यू सिंह, एनूल्लाह शेख व कन्हैया आदि उपस्थित रहे।