अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंप जताया विरोध
मैनपुरी में सपा के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति को क्षतिग्रस्त करने का मामला
दिनेश चंद्र मिश्र, मंडल प्रभारी : गोरखपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के गोरखपुर मंडल के वरिष्ठ महामंत्री आलोक सिंह बिसेन, गोरखपुर मंडल के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राजू, गोरखपुर जनपद के महामंत्री राजकुमार सिंह, गोरखपुर मंडल यूथ के उपाध्यक्ष रतन शाही, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ साथी इंद्रसेन सिंह, अमित सिंह, शक्ति सिंह, विशाल सिंह, दीपक सिंह एवं तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित होकर मैनपुरी में सपा के रोड शो के दौरान महाराणा प्रताप की मूर्ति से शरारत पूर्ण निंदनीय कार्य समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।
उसकी घोर निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से मांग की गई की सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा की स्थिति में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा इस निंदनीय कार्य के खिलाफ एक बड़ा देशव्यापी आंदोलन करेगा।
यह भी पढ़ें :शाहपुर थानाक्षेत्र के रेलवे डेयरी कॉलोनी में रेलकर्मी ने पत्नी के साथ फंदे से लटकर दी जान